अयोध्या में शनिवार को कई विकास योजनाओं का उद्घाटन कर जनसभा में बोले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। आज देश और दुनिया को 22 जनवरी का इंतजार है। अयोध्या में उल्लास आज निश्चित तौर पर बढ़ा हुआ है। देश-दुनिया के अन्य लोगों की तरह मैं भी उस क्षण का साक्षी बनने के लिए बहुत उत्सुक हूं।




उपरोक्त बात प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अयोध्या में कई विकास योजनाओं का उद्घाटन करने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए कही। पीएम ने सियावर रामचंद्र की जय के नारे के साथ जनसभा को संबोधित करना शुरू किया। कहा, अयोध्या की सड़कों पर जो उत्साह आज दिखा, वह शानदार था। अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन के उद्घाटन के बाद मोदी जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा, मोदी जो गारंटी देता है उसको सौ फीसदी समय से पूरा भी करता है।
इसके पूर्व अयोध्या के महर्षि वाल्मीकि इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर उतरने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 15 किलोमीटर लंबा रोड शो भी किया और धर्मपथ से होते हुए हनुमानगढ़ के रास्ते अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पहुंचे, जहां नवनिर्मित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन परिसर का लोकार्पण किया। इसके बाद अयोध्या धाम से चलने वाली अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 500 वर्षों का इंतजार 22 जनवरी को समाप्त होने जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों से नवनिर्मित भव्य मंदिर में प्रभु रामलला विराजमान होने वाले हैं। कहा, आज अयोध्या में प्रधानमंत्री मोदी का जिस प्रकार से स्वागत हुआ है, वह नए भारत की नई अयोध्या को प्रदर्शित करता है। रेल और वायु सेवा की बेहतरीन सुविधा अयोध्या से जुड़ रही है। रेल सुविधाओं का विकास हुआ है।
कहा, अयोध्या से अमृत भारत एक्सप्रेस और वंदे भारत ट्रेन की शुरुआत हो रही है। योगी ने कहा, भगवान राम त्रेता युग में पुष्पक विमान से अयोध्या आए थे। आज प्रधानमंत्री मोदी ने अयोध्या को विमान सेवा की सौगात दे दी है। अब रामभक्त देश-विदेश से यहां आसानी से पहुंच सकेंगे। पूर्व की सरकारों पर तंज भी कसा।
महर्षि वाल्मीकि के नाम पर एयरपोर्ट का नाम रखने को लेकर सीएम ने कहा, प्रभु राम के जीवन चरित्र को पहली बार लोगों के समक्ष लाने वाले त्रिकालदर्शी महर्षि के नाम पर यह एयरपोर्ट रखा गया है। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पूर्व की सरकारों पर तंज कसते हुए कहा, जो लोग कहते थे कि भगवान श्रीराम काल्पनिक हैं, उनके लिए यह जवाब है। पीएम नरेंद्र मोदी की गारंटी आज देश में चलती है। अयोध्या को लेकर 2020 में जो गारंटी दी थी, आज वह पूरी हो रही है।
कहा, अयोध्या को हवाई अड्डा और रेलवे स्टेशन मिल रहा है। यह मोदी की गारंटी का परिणाम है। कार्यक्रम में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल, केंद्रीय नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक, अयोध्या के प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही आदि मौजूद रहे।
पीएम ने आठ ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी
पीएम ने अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर आठ ट्रेनों छह वंदे भारत और दो अमृत भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर शुरू कराया।
उज्ज्वला लाभार्थी के घर भी पहुंचे मोदी
पीएम नरेंद्र मोदी ने आठ ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने के बाद अयोध्या राम जन्मभूमि मंदिर के पीछे दलित बस्ती में पहुंचकर उज्ज्वला योजना की लाभार्थी मीरा मांझी के घर पहुंचे और उनसे बातचीत की और योजना को लेकर फीडबैक भी लिया। उन्होंने मीरा मांझी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह में भाग लेने का निमंत्रण भी दिया। इस दौरान वहां पर मौजूद बच्चों संग बातचीत कर सेल्फी भी ली।




More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश