October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

दो घंटे, चार बैठकें और फ्लाइट न छूटे… चली गईं

Spread the love

उत्तराखंड कांग्रेस कमेटी की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा पहली बार राजधानी आईं, जबरदस्त स्वागत

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड कांग्रेस की नवनियुक्त प्रदेश प्रभारी कुमारी शैलजा नियुक्ति के बाद पहली बार सोमवार को राजधानी आईं। कांग्रेसियों ने देहरादून एयर पोर्ट से लेकर कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय तक जबरदस्त स्वागत किया, लेकिन शैलजा ने दो घंटे में चार बैठकें कर…फ्लाइट छूटने से पहले एयर पोर्ट पहुंची… और दिल्ली के लिए उड़ान भर लिया।

इस दो घंटे के समय में उनका कांग्रेस मुख्यालय पर स्वागत सत्कार भी शामिल था। इसके पूर्व प्रदेश के बड़े नेता और पूर्व समेत वर्तमान पदाधिकारी भी उनके दरबार में हाजरी लगाने पहुंचे, लेकिन किसी की भी शैलजा से वार्ता नहीं हो सकी और कोई अपनी बात भी प्रदेश प्रभारी के सामने नहीं रख सका। इस बात को लेकर कांग्रेसियों के बीच चुगलीबाजी भी दिनभर होती रही।

उधर, अपने पहले कुछ घंटे के दौरे के दौरान कुमारी शैलजा ने उत्तराखंड कांग्रेस भवन में पूर्व और वर्तमान पार्टी विधायकों के साथ आगामी लोकसभा चुनाव की तैयारी को लेकर बैठक की। इस दौरान शैलजा ने कहा, आपसी मतभेद भुलाकर चुनाव की तैयारी में जुट जाएं। उन्होंने दावा किया कि प्रदेश की सभी पांचों लोकसभा सीटों पर कांग्रेस के प्रत्याशी जीत हासिल करेंगे। उन्होंने कहा, राज्य में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर पार्टी चुनाव मैदान में उतरेगी।

बैठक में पूर्व सीएम हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, विधायक प्रीतम सिंह, हरीश धामी, सुमित ह्रदयेश, मदन सिंह बिष्ट समेत अन्य सभी विधायक मौजूद थे। उधर, शैलजा ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे 28 जनवरी को राजधानी देहरादून आएंगे और उनकी एक जनसभा भी होगी। प्रदेश प्रभारी ने इस मुद्दे पर पदाधिकारियों और विधायकों के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रस्तावित दौरे को लेकर चर्चा की।

गौरतलब हो कि राष्ट्रीय अध्यक्ष बनने के बाद पहली बार मल्लिकार्जुन खड़गे उत्तराखंड आएंगे। इसके पूर्व प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय पर पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत, प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल, मथुरादत्त जोशी आदि ने बुके देकर उनका स्वागत किया।

Loading

About The Author


Spread the love