बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बृहस्पतिवार को पौड़ी गढ़वाल के नाहसैंण-बड़कोट-कांसखेत मोटर मार्ग पर सवारियों से भरी जीप को पीछे करते समय तीस मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे जीप में सवार सात लोग घायल हो गए। राजस्व पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया।
हादसे के बाबत नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया, बृहस्पतिवार को सुबह करीब आठ बजे नाहसैंण-बड़कोट-कांसखेत मोटर मार्ग पर ग्राम बड़कोट में खैरालिंग मंदिर के पास सवारियों से भरी जीप को पीछे करते समय हादसा हुआ।
बताया, वाहन चालक सूरज निवासी ग्राम उज्याड़ी, गुलाब सिंह, गणेश लाल, जयपाल शेखर लाल तीनों बड़कोट निवासी, नितिन, उमा देवी निवासी ग्राम बडकोट और समा देवी घायल हुई हैं। सभी घायलों को पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश