January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

उत्तराखंड : जीप खाई में गिरी, सात लोग घायल

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बृहस्पतिवार को पौड़ी गढ़वाल के नाहसैंण-बड़कोट-कांसखेत मोटर मार्ग पर सवारियों से भरी जीप को पीछे करते समय तीस मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे जीप में सवार सात लोग घायल हो गए। राजस्व पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पौड़ी में भर्ती कराया।
हादसे के बाबत नायब तहसीलदार हरेंद्र खत्री ने बताया, बृहस्पतिवार को सुबह करीब आठ बजे नाहसैंण-बड़कोट-कांसखेत मोटर मार्ग पर ग्राम बड़कोट में खैरालिंग मंदिर के पास सवारियों से भरी जीप को पीछे करते समय हादसा हुआ।
बताया, वाहन चालक सूरज निवासी ग्राम उज्याड़ी, गुलाब सिंह, गणेश लाल, जयपाल शेखर लाल तीनों बड़कोट निवासी, नितिन, उमा देवी निवासी ग्राम बडकोट और समा देवी घायल हुई हैं। सभी घायलों को पौड़ी के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इलाज चल रहा है।

Loading

About The Author


Spread the love