January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

कंपनी के कर्मचारियों से 14.50 लाख रुपये की लूट

Spread the love

मानी ट्रांसफर कंपनी के दो कर्मचारियों के साथ बाइक सवारों ने की वारदात
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार जिले में बदमाशों का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। बृहस्पतिवार को सुबह दिनदहाड़े दो बाइक सवारों ने मनी ट्रांसफर कंपनी के दो कर्मचारियों से करीब साढ़े 14 लख रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए। घटना से पुलिस में हड़कंप मच गया।
हरिद्वार जिला पुलिस ने पूरे इलाकों में नाकेबंदी कर चेकिंग शुरू कर दी है। हालांकि, अभी तक बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा है। कोतवाली क्षेत्र के
शिवालिक नगर में बृजेश नारायण गोयल की गोयल मनी ट्रांसफर कंपनी का दफ्तर है।
पुलिस के मुताबिक, गोयल करीब आठ निजी एटीएम में कैश डालने का काम करते हैं। सुबह ज्वालापुर तहसील के समीप बंधन बैंक से उनके दो कर्मचारी गौरव मित्तल और राहुल त्यागी साढ़े 14 लख रुपये बैग में डालकर बाइक से शिवालिक नगर जा रहे थे।
पुलिस के अनुसार, भेल सेक्टर दो गुरुद्वारा के पास दोनों कर्मचारी बाइक से पहुंचे ही थे कि तभी पीछे से बाइक सवार करीब तीन बदमाश आए और बाइक चला रहे कर्मचारी के मुंह पर घूंसा मारकर नोटों से भरा बैग छीनकर फरार हो गए।
पुलिस के मुताबिक, बदमाशों के पीछे भगत सिंह चौक तक दोनों कर्मचारियों ने बाइक दौड़ाई, लेकिन बदमाश फरार होने में सफल रहे। सूचना मिलते ही सीओ राकेश रावत भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जानकारी लेने के साथ सूचना वायरलेस पर प्रसारित कर दी।
इसके बाद जिलेभर में नाकाबंदी कर बदमाशों की तलाश पुलिस ने शुरू की।
वहीं, कंपनी के कर्मचारियों से भी पुलिस पूछताछ कर रही है। हरिद्वार के एसएसपी अजय सिंह ने बताया, पुलिस और सीआईयू की टीमें जांच में जुटी हैं। शीघ्र ही बदमाशों को पकड़ लिया जाएगा।

Loading

About The Author


Spread the love