बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। पहाड़ों की रानी मसूरी समेत पूरे गढ़वाल मंडल में जहां झमाझम बारिश का दौर होने से कई जगह पानी का सैलाब उमड़ गया, वहीं लोगों को मुसीबतों का भी सामना करना पड़ा।






पहाड़ों की रानी मसूरी में रविवार से झमाझम बारिश का दौर सोमवार को भी जारी रहा। कुछ देर बारिश का दौर थमा फिर शुरू हो गया। भारी बारिश से मसूरी-देहरादून मार्ग किंगरेग के नीचे सड़क पर मलबा आने से राष्ट्रीय राजमार्ग 707 ए रात साढ़े ग्यारह बजे बंद हो गया, जिससे कई दर्जन पर्यटक और स्थानीय लोगों के वाहन फंस गए।
एनएच के अधिशासी अभियंता नवनीत पांडे के मुताबिक, एनएच बंद होने की सूचना मिलते ही जेसीबी मशीन मौके पर भेज दी और मलबा हटाने का कार्य चल रहा है। जल्द ही मार्ग को खोल दिया जाएगा। बताया, मलबे की चपेट में आने से एक वाहन भी आ गया। उधर, लोनिवि के अधिशासी अभियंता जितेंद्र त्रिपाठी ने बताया, भारी बारिश से पहाड़ से मलबा आने के कारण सड़क बंद हो गई थी। मौके पर जेसीबी तैनात है और सड़क को खोल दिया गया है।
उधर, गढ़वाल में रविवार रात्रि से हो रही बारिश पिंडर घाटी के ग्रामीणों के लिए मुसीबत बन गई है। थराली तहसील मुख्यालय के पास सड़क पर मलबा आने से कई वाहन फंस गए। लोनिवि ने सड़क पर मलबा हटाने का काम शुरू किया।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश