धर्मनगरी हरिद्वार के रानीपुर क्षेत्र में गंगनहर में डूब रहे नाबालिग भाई को बचाने दोनों कूद गईं थीं नहर में
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में रविवार की सुबह एक परिवार को जिंदगीभर का दर्द गंगनहर दे गई, जो शायद ताउम्र परिवार भुलाए नहीं भूलेगा।
गंगनहर में डूब रहे नाबालिग भाई की जान बचाने के लिए दो नाबालिग बहनों ने नहर में छलांग लगा दी, लेकिन भाई की जान तो बच गई, पर दोनों अपनी जान नहीं बचा सकीं और नहर में लापता हो गईं। दोनों बहनों की खोजबीन के लिए रेस्क्यू अभियान भी देर शाम तक चलाया जाता रहा, मगर दोनों बहनें पानी के तेज बहाव में बहकर लापता हो गई। हादसे के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है। जानकारी के मुताबिक, करीब एक साल पहले भाईचारा होटल के पास गंगनहर में बनाए गए छठ घाट पर रविवार की सुबह नौ बजे अपने मामा के साथ तीन नाबालिग भाई-बहन वंश, मनीषा, ईशा नहाने गए थे।
नहाने के दौरान वंश पानी के तेज बहाव में बहने लगा। यह देखकर मनीषा और ईशा ने गंगनहर में छलांग लगा दी। कुछ देर बाद भाई तो झाड़ियां पकड़कर बाहर निकल आया, लेकिन पानी के तेज बहाव में दोनों बहनें बह गईं। हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी मच गई और सूचना रानीपुर कोतवाली पुलिस को दी। इसके बाद कोतवाली पुलिस ने जल पुलिस के गोताखोरों को बुलाकर सर्च अभियान चलाया, लेकिन दोनों का देर शाम तक भी पता नहीं चल पाया।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश