July 8, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश

Spread the love

नई दिल्ली में रेल मंत्री से मिले सीएम धामी, रेल सुरंग देवप्रयाग-जनासू के सफल ब्रेकथ्रू पर जताया आभार 

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। सोमवार को नई दिल्ली में केंद्रीय रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव से मुलाकात कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना की टनल प्रणाली की तर्ज पर दून से सहारनपुर को मोहण्ड होते हुए टनल आधारित रेल लाइन परियोजना की संभाव्यता का परीक्षण कराकर मंजूरी का अनुरोध किया।

रेल मंत्री से ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना के अंतर्गत भारत के सबसे लंबे रेल सुरंग (देवप्रयाग-जनासू) के सफल ब्रेकथ्रू के लिए शुभकामनाएं दी। साथ ही देवबंद-रुड़की नई रेल लाइन परियोजना को सीआरएस से स्वीकृति प्रदान करने पर प्रदेशवासियों की ओर से आभार व्यक्त किया। सीएम ने ऋषिकेश-उत्तरकाशी रेल लाइन परियोजना के क्रियान्वयन, टनकपुर (चंपावत) से नई दिल्ली तक वंदे भारत ट्रेन शुरू करने और टनकपुर-देहरादून रेल की आवृत्ति बढ़ाने का अनुरोध किया।

मुख्यमंत्री धामी ने टनकपुर-बागेश्वर रेल परियोजना को राष्ट्रीय परियोजना घोषित करते हुए इस पर होने वाले व्यय का पूर्ण वहन भारत सरकार द्वारा करने एवं ऋषिकेश के पुराने रेलवे स्टेशन की भूमि के समस्त अधिकार राज्य सरकार को हस्तांतरित करने के संबंध में भी रेल मंत्री से आग्रह किया। इस पर रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने मुख्यमंत्री को इन सभी बिंदुओं पर निर्णय लेने की बात कही। इस पर भी मुख्यमंत्री ने रेल मंत्री का आभार जताया।

Loading

About The Author


Spread the love