October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी बेटी का मर्डर

Spread the love

राधिका यादव नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी थीं।

पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से बेटी पर हमला किया।

गुरुग्राम। 10 जुलाई 2025 को सुबह करीब 10:30 बजे राधिका यादव की हत्या उसके पिता ने कर दी। इस दौरान वह किचन में खाना बना रही थी।
सेक्टर 57, गुरुग्राम में हत्या से सनसनी फैल गई।
शुरुआती जांच में यह सामने आया था कि बेटी के सोशल मीडिया पर रील बनाने से पिता दीपक यादव नाखुश थे और इसी के चलते उन्होंने बेटी की हत्या कर दी।
लेकिन जैसे-जैसे मामले में पड़ताल हुई तो पता चला कि बेटी के टेनिस अकदमी चलने की बात से पिता नाराज थे। इसी के चलते उन्होंने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से अपनी बेटी पर पांच राउंड फायर किए, जिनमें से चार गोलियां उसके शरीर में पाई गईं।

क्या है पूरा मामला?

राधिका यादव, पच्चीस साल की नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी को उसके पिता दीपक यादव ने अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर से पांच गोलियां चलाकर मौत के घाट उतार दिया।
यह वारदात राधिका के ही घर के किचन में हुई, जहां पांच में से चार गोलियां उसे लगीं।
पोस्टमॉर्टम में पाया गया कि चार गोलियां उसके शरीर में छाती के आस-पास मिली हैं।

क्यों हुई यह वारदात?

पहले खबरें आई थीं कि अपनी बेटी राधिका के रील बनाने और सोशल मीडिया चलाने से पिता नाखुश थे, पर पुलिस ने कहा कि यह सच नहीं है।असल में राधिका अपनी खुद की टेनिस अकैडमी चला रही थी, जिससे उसका पिता नाखुश था।वह चाहता था कि अकैडमी वह खुद चलाए क्योंकि उसे बेइज़्ज़ती महसूस होती थी जब आस-पास के मिलने वाले लोग उसे बोलते थे कि वह बेटी के पैसों पर पल रहा है।यह भी कहा जा रहा है कि बीते कुछ समय से दीपक डिप्रेशन में था, इन्हीं सब बातों को लेकर।

कौन हैं राधिका यादव?

राधिका यादव, उम्र पच्चीस साल, एक नेशनल लेवल टेनिस खिलाड़ी थीं।
उन्होंने ITF (इंटरनेशनल टेनिस फेडरेशन) में टूर्नामेंट खेले हैं।
वह हरियाणा की टॉप 5 टेनिस खिलाड़ियों में आती थीं।
सिंगल्स और डबल्स में उनकी नेशनल रैंकिंग रही है।
वह अपनी खुद की टेनिस कोचिंग अकैडमी चला रही थीं और अपने परिवार को आर्थिक रूप से सहयोग कर रही थीं।

आगे की कानूनी कार्रवाई

दीपक यादव के खिलाफ राधिका के अंकल ने FIR कराई है और वह पुलिस द्वारा गिरफ्तार भी कर लिया गया है।कोर्ट ने उसे जांच के लिए एक दिन की पुलिस कस्टडी में भेजा है।
मौके से रिवॉल्वर और कारतूस बरामद हुए हैं और बाकी सबूत भी संभाल कर रख लिए गए हैं।
राधिका की मां उस समय घर पर थीं, पर मौके-ए-वारदात के समय वह कहां थीं, इस बात का पता लगाया जा रहा है।
राधिका के अंकल ने मीडिया को बयान दिया है कि दीपक अक्सर राधिका से अकैडमी को लेकर लड़ाई किया करता था।उसे यह बात बर्दाश्त नहीं थी कि उसकी बेटी घर का खर्च चला रही थी।

Loading

About The Author


Spread the love