विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद से विधानसभा सीट चल रही थी खाली, 23 नवंबर को होगी मतगणना
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। करीब पांच माह पूर्व केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र की विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद से खाली चल रही सीट पर मंगलवार को भारत निर्वाचन आयोग ने चुनाव कराने का एलान कर दिया। यहां पर 20 नवंबर को मतदान होगा, जबकि 23 नवंबर को मतगणना होगी।

केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र के उपचुनाव को लेकर अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय कुमार जोगदंडे ने बताया, 29 अक्तूबर से नामांकन शुरू हो जाएंगे, जबकि चार नवंबर तक नाम वापसी का मौका मिलेगा। बताया, विधानसभा क्षेत्र के 90,540 मतदाता मतदान करेंगे। इसके चलते मंगलवार को चुनाव का एलान होते ही रुद्रप्रयाग जिले में आचार संहिता भी तत्काल प्रभाव से लागू हो गई है।
जोगदंडे के मुताबिक, विधायक शैला रानी रावत के निधन के बाद केदारनाथ विधानसभा सीट खाली हो गई थी। बताया, चुनाव के लिए 27 सेक्टर और दो जोन बनाए गए हैं। बताया, सेक्टर मजिस्ट्रेट ने कार्रवाई भी शुरू कर दी है। बताया, चुनाव के लिए कुल 173 पोलिंग स्टेशन बनाए गए हैं। इसके अलावा 166 मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां एक दिन पहले रवाना होगी, जबकि मतदान केंद्रों पर पोलिंग पार्टियां दो दिन पहले रवाना की जाएंगी।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी के मुताबिक, वैसे तो दिसंबर के महीने में केदारनाथ विधानसभा के कुछ क्षेत्रों में बर्फबारी होती है, लेकिन एहतियात के तौर पर पोलिंग टीमों के साथ बर्फबारी से बचाव के पूरे इंतजाम भी उपलब्ध कराए जाएंगे।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश