
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। हरिद्वार जनपद के कनखल के सतीकुंड स्थित महिला विद्यालय डिग्री कॉलेज के छात्रसंघ चुनाव में सुगंधा अध्यक्ष और सचिव पद पर स्वीटी रानी निर्वाचित घोषित की गईं।
इसके पूर्व सोमवार सुबह नौ बजे से मतदान शुरू हुआ जो दोपहर साढ़े 12 बजे तक चली। इसके बाद मतगणना का कार्य शुरू हुआ। अध्यक्ष पद की मतगणना में सुगंधा निर्वाचित हुई। उन्होंने अपनी प्रतिद्वंद्वी शिवानी को हराया। सुगंधा को 160 वोट, जबकि शिवानी को 23 वोट मिले। उधर, चयनित छात्रसंघ पदाधिकारियों को महाविद्यालय की सचिव डॉ. वीणा शास्त्री, शीशराम मैमोरियल ट्रस्ट के सचिव डॉ. अशोक शास्त्री और कॉलेज की प्राचार्या प्रो. गीता जोशी ने बधाई देते हुए छात्राओं के अनुशासन व संयम की सराहना की। मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. राखी सिंह और डॉ. निमा राठी ने सहयोग के लिए सभी की प्रशंसा की।
ये है छात्रसंघ पदाधिकारी
नवनिर्वाचित अध्यक्ष सुगंधा, उपाध्यक्ष ईशा कठेत, सचिव पद पर स्वीटी रानी, सहसचिव राधा, कोषाध्यक्ष अवस्था सिंह।
कार्यकारिणी सदस्य
नंदिनी राठौर, चांदनी अंसारी, जीनत अंजुम, मुस्कान, प्रज्ञा, संध्या।
इनका रहा योगदान
रेखा पुरोहित, प्रधानाचार्या, शकुन्तला शास्त्री महिला इंटर कालेज, सती कुंड, एवं नीलम बख्शी, प्रधानाचार्या, मूलचंद शास्त्री स्कूल, सती कुंड, प्रो० गीता जोशी, शिखा गुप्ता, सुजाता शर्मा, शताक्षी, रिंकू यादव, अनुराधा शर्मा, प्रो० शशी प्रना, यासमीन अमीर, अंकित गोइल. श्रीकांत, शुभम लोधा, विनीत कुमार, विजेंद्र सिंह, सीमा रानी आदि।
इनकी देखरेख में हुई मतगणना
यासमीन अमीर, सुजाता शर्मा, अनुराधा शर्मा, रिंकू यादव, मुख्य चुनाव अधिकारी डॉ. राखी सिंह, डॉ. निभा राठी।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश