वैशाखी पर उत्तराखंड के राज्यपाल ने डोईवाला गुरुद्वारे में टेका मत्था, हरिद्वार में लोगों ने गंगा में लगाई डुबकी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। वैशाखी पर्व पर रविवार को उत्तराखंड के राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (सेनि) ने जहां पत्नी संग डोईवाला गुरुद्वारे में मत्था टेका और पर्व की शुभकामनाएं दीं, वहीं धर्मनगरी हरिद्वार के गंगा घाटों पर लाखों लोगों ने आस्था की डुबकी लगाई।
धर्मनगरी हरिद्वार में वैशाखी पर्व पर सुबह से ही श्रद्धालुओं ने हरकी पैड़ी समेत अन्य गंगा घाटों पर आस्था की डुबकी लगानी शुरू कर दी थी। उधर, डोईवाला गुरुद्वारे में गुरुद्वारे के प्रधान गुरदीप सिंह ने राज्यपाल का स्वागत किया। रागी जत्था ने शबद कीर्तन से गुरु की महिमा का बखान किया। इस मौके पर राज्यपाल ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा, आज अत्यंत सौभाग्य और खालसा सृजन दिवस के साथ वैशाखी है। मैं इस अवसर पर शुभकामनाएं देता हूं।
कहा, आज जो सबसे बड़ी बात है और गुरुओं ने जो अपने शब्दों से जो वाणी बनाई एवं जो गुरुग्रंथ साहिब में अंकित किया गया है, वह हमारे लिए सबसे बड़ा मार्ग है। आज हमने संकल्प लिया है कि जो गुरुओं ने और गुरुवाणी ने सिखाया है उस मार्ग पर कैसे चलें। कहा, प्रथम गुरु गुरु गुरुनानक देव जी ने एकता, अखंडता का गहरा ज्ञान हमको 14 शब्दों के जरिए दिया, वह सब ब्रह्माण्ड में समाया है।
कहा, वैशाखी के आज के दिन हमको संकल्प लेना है कि जो हमने सिख धर्म में जो खालसे का रूप धारण किया है और इसके अंदर जो सवा लाख से एक लड़ाऊं का रूप है जो उन्होंने शौर्य, साहस, पराक्रम और जो एक अलग ही जज्बा दिया, आज के मौके पर पूरी दुनिया को जो गुरुओं ने मार्ग दिखाया है उसको सांझा करना बहुत जरूरी है।
ये रहे मौजूद
पूर्व राज्यमंत्री नरेंद्रजीत सिंह बिंद्रा, एसपी सिंह, करण वोरा, तजेंद्र सिंह, ईश्वर अग्रवाल, नरेंद्र सिंह नेगी, मनोज नौटियाल, इंद्रजीत सिंह आदि।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश