October 14, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

कार-डंपर की भिड़ंत में सीएमएस की मौत

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। पौड़ी गढ़वाल के कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर कार और डंपर की आमने सामने की भिड़ंत में कार सवार डॉक्टर की मौके पर ही मौत हो गई। डॉक्टर की मौत पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री और सीएमओ ने दुख जताया है।

पुलिस के मुताबिक, चिकित्सक मूल रूप से उत्तर प्रदेश के देवरिया के रहने वाले थे और ऋषिकेश के हनुमंतपुरम में घर बनाकर रह रहे थे। पुलिस के मुताबिक, उप जिला अस्पताल श्रीनगर के प्रभारी डॉ. नीरज राय (54) ऋषिकेश से श्रीनगर चिकित्सालय जा रहे थे। कीर्तिनगर थाना क्षेत्र के ढुंढप्रयाग मोड़ पर सुबह 11 बजे उनकी कार बेकाबू होकर दूसरी दिशा में चली गई और सामने से आ रहे डंपर से भिड़ गई।

दुर्घटना इतनी भीषण थी कि हादसे में कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई और डॉ. नीरज राय की मौके पर ही मौत हो गई। कीर्तिनगर पुलिस के मुताबिक, डंपर को कब्जे में लेने के साथ ही चालक को भी हिरासत में ले लिया गया है। उधर, प्रभारी चिकित्साधिकारी की मौत पर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत और सीएमओ पौड़ी डॉ प्रवीण कुमार ने गहरा दुख जताते उनके योगदान को अतुलनीय बताया।

Loading

About The Author


Spread the love