January 30, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

गुरुकुल कांगड़ी विवि परिसर में घुसा जंगली हाथी

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। हरिद्वार जिले के ज्वालापुर के रिहायशी इलाकों में जंगली हाथियों के घुसने का सिलसिला जारी है। शुक्रवार को जंगल से भटककर एक हाथी गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय परिसर पहुंच गया और उत्पात मचाया।

परिसर में टहल रहे लोगों ने भागकर जान बचाई। अभी तक जगजीतपुर क्षेत्र में ही हाथियों के झुंड दिखाई दे रहे थे। विवि परिसर में हाथी के आने से दहशत का माहौल है। उधर, वन विभाग के अफसरों का कहना है कि रिहायशी इलाके में हाथियों के आने से रोकने के लिए टीम बनाई गई है जो हाथियों के आने के बाद जंगल में खदेड़ देती है।

Loading

About The Author


Spread the love