एयर पोर्ट पर सुरक्षा एजेंजियों ने फ्लाइट को घेरकर ली तलाशी, कुछ नहीं मिला
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। जौलीग्रांट स्थित देहरादून एयरपोर्ट पर इंडिगो एयर लाइंस की पुणे से 183 यात्रियों को देहरादून लेकर आ रही फ्लाइट में बम रखे होने की सूचना से फिर अफरातफरी मच गई।
मंगलवार को शाम पांच बजे जैसे ही विमान रनवे पर उतरा, वैसे ही सुरक्षा एजेंजियों ने फ्लाइट को घेर लिया। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियों ने विमान की घंटों तलाशी ली, लेकिन कुछ नहीं मिलने पर राहत की सांस ली और फ्लाइट को देर शाम साढ़े छह बजे हैदराबाद के लिए रवाना कर दिया गया। इस बाबत देहरादून एयर पोर्ट के निदेशक प्रभाकर मिश्रा ने बताया, इंटरनेट मीडिया के एक्स हैंडल से शाम 4:00 बजे एक पोस्ट प्रसारित की गई, जिसमें देश की 13 फ्लाइट में बम होने की सूचना थी।
बताया, इसमें इंडिगो की देहरादून आने वाली पुणे-देहरादून-हैदराबाद फ्लाइट भी शामिल थी। यह फ्लाइट दून एयर पोर्ट पर शाम 5:15 बजे पहुंची। बताया, फ्लाइट के एयरपोर्ट पहुंचते ही सुरक्षा एजेंजियों ने सभी यात्रियों को नीचे उतारकर विमान को चारों तरफ से घेर लिया। इसके बाद विमान को टर्मिनल से कुछ दूरी पर ले जाया गया। फिर सीआईएसएफ, डॉग स्क्वॉड, बीडीडीएस और दूसरी एजेंजियों ने फ्लाइट और हवाई पैसेंजरों के सामान की जांच की।
बताया, जांच के बाद विमान में बम की सूचना झूठी पाई गई। नॉन स्पेसिफिक थ्रेट होने के बाद फ्लाइट को शाम साढ़े छह बजे 143 पैसेंजरों के साथ हैदराबाद रवाना कर दिया गया। बताया, इस दौरान किसी भी अन्य फ्लाइट को डायवर्ट या रद्द नहीं किया गया। सभी फ्लाइटें अपने निर्धारित समय पर एयरपोर्ट पहुंची। दून एयरपोर्ट पर 15 अक्तूबर को भी सीआईएसएफ को एक्स पर अमृतसर से देहरादून आने वाली फ्लाइट में बम होने की सूचना मिली थी।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश