यूपी के एक शख्स की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया केस
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। पूरे भारत में एक जुलाई 2024 से लागू हुए नए कानूनों के तहत सोमवार को पहले ही दिन उत्तराखंड का पहला मुकदमा धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया।
कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी वादी की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मोहल्ला जाटान बी-4 निवासी विपुल भारद्वाज (हाल निवासी ग्राम लाथारदेवा झबरेड़ा, हरिद्वार) ने तहरीर देकर बताया, सोमवार (एक जुलाई) तड़के वह रविदास घाट के पास बैठा था।
पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, तभी वहां पर दो अज्ञात लोग आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और 1400 रुपये की नकदी छीन ली। इस दौरान आरोपियों ने गंगा नदी की तरफ धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश