July 3, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

धर्मनगरी में दर्ज हुआ नए कानून का पहला मुकदमा

Spread the love

यूपी के एक शख्स की तहरीर पर ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया केस

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। पूरे भारत में एक जुलाई 2024 से लागू हुए नए कानूनों के तहत सोमवार को पहले ही दिन उत्तराखंड का पहला मुकदमा धर्मनगरी हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली में दर्ज किया गया।

कोतवाली पुलिस ने उत्तर प्रदेश निवासी वादी की तहरीर पर दो अज्ञात के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की धारा 309 (4) के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं। कोतवाली पुलिस के अनुसार, उत्तर प्रदेश के बिजनौर के मोहल्ला जाटान बी-4 निवासी विपुल भारद्वाज (हाल निवासी ग्राम लाथारदेवा झबरेड़ा, हरिद्वार) ने तहरीर देकर बताया, सोमवार (एक जुलाई) तड़के वह रविदास घाट के पास बैठा था।

पुलिस को दी तहरीर के मुताबिक, तभी वहां पर दो अज्ञात लोग आए और चाकू दिखाकर जान से मारने की धमकी देकर मोबाइल फोन और 1400 रुपये की नकदी छीन ली। इस दौरान आरोपियों ने गंगा नदी की तरफ धक्का देकर फरार हो गए। पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Loading

About The Author


Spread the love