July 11, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

पूर्व सीएम ने पीएम से की प्रदेश की संस्कृति की चर्चा

Spread the love

उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से नई दिल्ली में की मुलाकात

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और हरिद्वार के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने बृहस्पतिवार को नई दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात कर प्रदेश की संस्कृति और सरोकारों से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा की।

इस दौरान त्रिवेंद्र ने प्रदेश के राजनीतिक विषयों को लेकर भी प्रधानमंत्री से भी चर्चा की। पूर्व सीएम रावत ने एक्स पर लिखा कि आज विश्व के लोकप्रिय नेता और भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का सुअवसर प्राप्त हुआ, जिसमें प्रदेश की संस्कृति और सरोकारों पर बहुत अच्छी चर्चा हुई।

सांसद ने प्रधानमंत्री मोदी को अपनी बड़ी बेटी कृति की मुहिम हिमालयन थ्रेड्स द्वारा डिजाइन किया बदरी केदार थीम पर बना मफलर व पिरुल से बनी सामग्री भेंट की। प्रधानमंत्री ने पिरुल का ऐसा सुंदर इस्तेमाल देखकर बहुत प्रसन्नता व्यक्त कर और शुभकामनाएं दी। पूर्व सीएम और ने प्रधानमंत्री को एकोफ़्रेंडली और पुनः इस्तेमाल हो सकने योग्य कारतूस के विषय में भी जानकारी दी।

पूर्व सीएम ने कहा, बहुत अधिक व्यस्तता होने के बावजूद भी समय देने के लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी का हृदय की गहराइयों से आभार व्यक्त करता हूं।

Loading

About The Author


Spread the love