बेबाक दुनिया न्यूज
देहरादून। प्रदेश के चर्चित पटवारी और सहायक व अवर अभियंता लिखित भर्ती परीक्षा पेपर लीक मामले में हरिद्वार पुलिस ने यूपी के सहारनपुर निवासी फरार आरोपी अनिल कुमार के घर की बुधवार को कुर्की की कार्रवाई की।
कुर्की करने से पूर्व पुलिस ने नोटिस चस्पा करते हुए मुनादी भी करवाई थी। पुलिस की इस कार्रवाई के चलते एक आरोपी भूषण ने सरेंडर कर दिया था और दूसरा आरोपी अनिल कुमार लगातार फरार चल रहा था। हरिद्वार के पुलिस कप्तान अजय सिंह के मुताबिक, पेपर लीक मामले में अब तक 36 से अधिक आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। कप्तान के मुताबिक, पुलिस ने फरार आरोपियों को आत्मसमर्पण न करने पर कुर्की की चेतावनी देते हुए मुनादी भी करवाई थी।
बताया, कोर्ट के आदेश पर आरोपियों के घरों पर नोटिस चस्पा किए गए थे। इसके बाद एक आरोपी भूषण ने आत्मसमर्पण कर दिया था, जबकि अनिल फरार है। बताया, बुधवार को अनिल कुमार निवासी मांडूवाला, थाना फतेहपुर, सहारनपुर के घर की कुर्की की गई है।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश