January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

बड़े भाई की हत्या के दोषी छोटे भाई समेत दो को उम्रकैद

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो
चित्रकूट। जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने सोमवार को करीब तीन साल पूर्व मामूली विवाद में हत्या के दोषी छोटे भाई समेत दो को उम्रकैद की सजा सुनाते हुए दोनों पर 10-10 हजार रुपये का जुर्माना लगाया।
कर्वी कोतवाली क्षेत्र के विनायकपुर गांव निवासी राकेश सिंह के बेटे पुष्पेंद्र ने छह जून 2020 को रिपोर्ट दर्ज कराते हुए पुलिस को बताया था कि बड़ा भाई हेमराज गांव के रामचंद्र के साथ पांच जून की शाम घर से कहीं गया था। दूसरे दिन सुबह नौ बजे उसका शव गांव के बाहर एक खेत में मिला। हेमराज के सिर पर चोटें और गहरे घाव थे।
इस बाबत जिला शासकीय अधिवक्ता फौजदारी श्याम सुंदर मिश्रा ने बताया, पुष्पेंद्र ने हेमराज पर हत्या का संदेह जताते हुए कर्वी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी।
बताया, पुलिस विवेचना के दौरान पता चला कि पुष्पेंद्र ने ही रामचंद्र संग मिलकर अपने भाई हेमराज की हत्या की। पुष्पेंद्र के पास से हेमराज का मोबाइल, कपड़े समेत कई चीजें मिलीं थी। इसके बाद पुलिस ने पुष्पेंद्र और रामचंद्र को गिरफ्तार कर कोर्ट में आरोपपत्र दाखिल किया था।
बताया, दोनों पक्षों के वकीलों की दलीलें सुनने के बाद जिला जज विष्णु कुमार शर्मा ने दोनों को दोषी पाते हुए आजीवन कारावास की सजा सुनाई।

Loading

About The Author


Spread the love