July 11, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

बलिदानी का शव पंचतत्व में विलीन

Spread the love

सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने बलदानी हवलदार दीपेंद्र कंडारी को पुष्पांजलि अर्पित कर कंधा भी दिया

बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। सैनिक कल्याण मंत्री गणेश जोशी ने रविवार को राजधानी के शिमला बाईपास स्थित नयागांव रतनपुर निवासी जम्मू कश्मीर में बलिदान हुए सेना में तैनात रहे हवलदार के शव पर पुष्प अर्पित कर अंतिम यात्रा में उनको कंधा दिया।

दो दिन पूर्व जम्मू-कश्मीर के तंगधार क्षेत्र में 17वीं बटालियन गढ़वाल राइफल में तैनात हवलदार दीपेंद्र कंडारी गश्त के दौरान पैर फिसलने से बलिदान हो गए थे। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी बलिदानी की अंतिम यात्रा में सम्मिलित होकर उन्हें पुष्पचक्र अर्पित कर अपनी और प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की ओर से श्रद्धांजलि दी। मूल रूप से चमोली जिले के पोखरी ब्लॉक के करछुना गांव के रहने वाले थे बलिदानी दीपेंद्र कंडारी।

इस मौके पर जोशी ने कहा, संकट की इस घड़ी में केंद्र एवं राज्य सरकार परिजनों के साथ खड़ी है। सैनिक कल्याण मंत्री ने कहा, मेरी सैनिक पृष्ठभूमि होने कारण मैं सैनिकों और उनके परिजनों के दुख और समस्या को समझ सकता हूं। कहा, हम किसी शहीद को वापस नहीं ला सकते लेकिन, शहीद की वीरता और उसके पराक्रम का बखान करना और उनकी यादों को जिंदा रखना प्रत्येक देशवासी का कर्तव्य है और प्रदेश की धामी सरकार इस दिशा में पूरी ईमानदारी के साथ कार्य कर रही है।

मंत्री ने कहा, वह खुद भी 17वीं गढ़वाल राइफल के जवान थे। कहा, इससे पूर्व भी उन्होंने 17वीं गढ़वाल के जवान अठुरवाला के शहीद हवलदार सत्ये सिंह बिष्ट की अंतिम यात्रा में भी शामिल हुए थे, जिसमें विधायक, जनप्रतिनिधि सहित हजारों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Loading

About The Author


Spread the love