झांसी से सवारियां भरकर राठ जा रही थी प्राइवेट बस
बेबाक दुनिया ब्यूरो
महोबा। मूसलाधार बारिश से शुक्रवार रात झांसी-मिर्जापुर हाईवे में देवगनपुरा के पास सड़क टापू बन गई, जिससे 60 सवारियों से भरी बस फंस गई। पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
झांसी से राठ जा रही प्राइवेट बस हाईवे पर हाईवे पर देवगनपुरा मोक्षधाम के पास सड़क पर तीन फीट ऊंचाई से बह रहे पानी के तेज बहाव में बंद हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चारों ओर से पानी घिरा देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जो यात्री तैरना जानते थे, वह पानी में कूदकर किसी तरह बाहर निकले।
सूचना पर थानाध्यक्ष पनवाड़ी शशिकुमार पांडेय व स्वयंसेवी संगठनों के लोग जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। तब यात्री दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।