January 31, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

पानी के तेज बहाव में फंसी बस, 60 यात्रियों को पुलिस ने किया रेस्क्यू

Spread the love

झांसी से सवारियां भरकर राठ जा रही थी प्राइवेट बस
बेबाक दुनिया ब्यूरो
महोबा। मूसलाधार बारिश से शुक्रवार रात झांसी-मिर्जापुर हाईवे में देवगनपुरा के पास सड़क टापू बन गई, जिससे 60 सवारियों से भरी बस फंस गई। पुलिस ने सभी को रेस्क्यू कर सुरक्षित बाहर निकाला।
झांसी से राठ जा रही प्राइवेट बस हाईवे पर हाईवे पर देवगनपुरा मोक्षधाम के पास सड़क पर तीन फीट ऊंचाई से बह रहे पानी के तेज बहाव में बंद हो गई थी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से यात्रियों को सुरक्षित बाहर निकाला। चारों ओर से पानी घिरा देख बस में सवार यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। जो यात्री तैरना जानते थे, वह पानी में कूदकर किसी तरह बाहर निकले।
सूचना पर थानाध्यक्ष पनवाड़ी शशिकुमार पांडेय व स्वयंसेवी संगठनों के लोग जेसीबी मशीन लेकर मौके पर पहुंचे और दो घंटे की मशक्कत के बाद सभी को बाहर निकाला। तब यात्री दूसरे वाहनों से गंतव्य के लिए रवाना हुए।

Loading

About The Author


Spread the love