बेबाक दुनिया ब्यूरो
लखनऊ। सीएम आदित्यनाथ योगी ने एनेक्सी में रविवार को मुख्यमंत्री कमांड सेंटर का उदघाटन और सीएम डैशबोर्ड का शुभारंभ करते हुए पुलिस अधिकारियों से कहा, इस बात का विशेष ध्यान रखें कि प्रदेश में जो भी आयोजन हों, वह कानून के दायरे में रहकर ही हों।
योगी ने कहा, जिन लोगों को शांति-सौहार्द अच्छा नहीं लगता वो छोटे-छोटे मुद्दों को बड़ा बनाकर माहौल खराब करने का प्रयास करते हैं। कहा कि पर्व के मौके पर जब देश के कई राज्यों में दंगे हो रहे थे, तब प्रदेश में शांति थी। अफसरों को ताकीद करते हुए कहा, जनता की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर कोई भी आयोजन नहीं होने पाए। जनता की समस्या का समाधान हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए।
कहा, कमांड सेंटर और डैशबोर्ड बनाने का उद्देश्य डाटा चोरी रोकने के साथ आम जनमानस की समस्या का समयबद्ध तरीके से समाधान करना है।
कहा, जिस अधिकारी और कर्मचारी की जहां पर तैनाती है, वहीं पर निवास करे।कहा, अगर जिले में सरकारी आवास मुहैया नहीं है तो किराये के मकान में रहें और समय पर कार्यालय पहुंचे।
कर्मियों के कार्यों की समीक्षा भी जरूरी
योगी कहा, सभी कर्मचारियों के कार्यों की समीक्षा भी होनी जरूरी है। एसपी पुलिस थानों की, डीएम जिला स्तर पर विभागों की समीक्षा और मंडल स्तर पर कमिश्नर समीक्षा करेंगे।
समस्याओं के समाधान पर लापरवाही सहन नहीं
सीएम ने कहा कि समस्याओं के समाधान में किसी भी प्रकार की लापरवाही सहन नहीं की जाएगी।अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि जनपद स्तर पर ही लोगों की समस्याओं का समाधान हो जाए। लोगों को कहीं भटकना न पड़े। कहा, फील्ड का एक-एक डाटा शुद्ध होना चाहिए। हमें एक स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को आगे बढ़ाना है। इसमें किसी भी प्रकार की हेराफेरी नहीं होनी चाहिए। अपलोड होने वाले डाटा का वेरिफिकेशन किया जाएगा।
ये रहे मौजूद
कार्यक्रम में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना, जल शक्ति और बाढ़ नियंत्रण मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और नगर विकास मंत्री एके शर्मा समेत पुलिस-प्रशासन के बड़े अधिकारी मौजूद रहे।
![]()

More Stories
सीएम धामी के सख्त निर्देश पर नवरात्रि में खाद्य सुरक्षा को लेकर बड़ी कार्रवाई, 147 प्रतिष्ठानों पर छापे, 17 नमूने जांच को भेजे गए
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।
मुख्यमंत्री ने बरेली के इन्वर्टिस विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित कार्यक्रम में प्रतिभाग किया।