बीचबचाव करने आए निजी सचिव और अपर निजी सचिव से भी आरोपियों ने की मारपीट, मुकदमा दर्ज
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। बुधवार शाम साढ़े छह बजे के आसपास ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम संग सचिवालय स्थित कार्यालय में लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी रहे एक शख्स द्वारा अपने दो साथियों के साथ मिलकर दुर्व्यवहार, गालीगलौज और धमकी देने से सनसनी फैल गई।
मामले में ऊर्जा सचिव के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार ने राजधानी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय सिंह को नामजद तहरीर देकर इस शख्स और उसके दो साथियों के खिलाफ शहर कोतवाली में कई धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई है। कपिल कुमार ने एसएसपी को दी तहरीर बताया, बुधवार की शाम करीब साढ़े छह बजे के आसपास ऊर्जा सचिव मीनाक्षी सुंदरम के सचिवालय स्थित कार्यालय में उपरोक्त शख्स दो साथियों संग पहुंचा।
इस दौरान उसने सचिव संग दुर्व्यवहार करते हुए गालीगलौज और जान से मारने की धमकी दी। सचिव सुंदरम ने वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार और अपर निजी सचिव अनूप डंगवाल को बुलाकर इस शख्स और उसके साथियों को बाहर भेजने को कहा। आरोप है कि इस दौरान इस शख्स ने धक्का-मुक्की, हाथापाई और मारपीट की। शासकीय कार्यों में बाधा उत्पन्न की।
सचिवालय से बाहर देख लेने तक की धमकी भी दी। तहरीर में कहा, भविष्य में अनहोनी होती है तो यही शख्स उत्तरदायी होगा। कपिल का कहना है कि जब वह (कपिल कुमार) कमरे में गए और बीचबचाव किया तो यह शख्स उग्र हो जूता उतारकर मारने का प्रयास किया और हाथापाई और जान से मारने की धमकी दी। उधर, आरोपी पक्ष से उसका पक्ष जानने का प्रयास किया गया, लेकिन संपर्क नहीं हो सका।
वहीं, एसएसपी अजय सिंह ने बताया, शहर कोतवाली में कई धाराओं में आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। उधर, सचिवालय संघ के पूर्व अध्यक्ष दीपक जोशी ने सचिवालय में वरिष्ठ नौकरशाह के साथ किए गए अभद्र व्यवहार, गालीगलौज और मारपीट को निंदनीय कृत्य बताते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की।
![]()

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश