January 30, 2026

BebakDuniya

साथ सच का

हरिद्वार : यहां भी ‘कुट्टू का कहर’…18 से ज्यादा बीमार

Spread the love

मिलावटी कुट्टू के आटे से बनी पूड़ी और पकौड़ी खाने के बाद तीन गांवों के लोगों की हालत बिगड़ी, खतरे से बाहर

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। हरिद्वार जिले में रविवार को सायं नवरात्र के पहले दिन मिलावटी कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से तीन गांवों के 18 से ज्यादा लोगों की तबीयत बिगड़ गई। सभी को रात में ही लक्सर स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब सभी की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ. आरके सिंह, एसीएमओ डॉ. अनिल वर्मा, एसडीएम सौरभ असवाल, जिला खाद्य सुरक्षा अधिकारी महिमानंद जोशी, सीओ नताशा सिंह अस्पताल पहुंचे और मरीजों का हाल जाना। बताया, फिलहाल सभी खतरे से बाहर है। डॉक्टरों का कहना है कि सभी को फूड प्वाजनिंग के बाद उल्टी, दस्त संग घबराहट की शिकायत हुई।

पहले परिजनों ने देसी इलाज किया, मगर राहत नहीं मिलने पर रविवार की देर रात 12 बजे के बाद अस्पताल में भर्ती कराना शुरू किया। उधर, तीन गांवों निरंजनपुर, कान्हावाली और खेड़ी कलां गांव के पांच परिवारों में एक साथ फूड प्वॉइजनिंग की सूचना पर स्वास्थ्य और खाद्य सुरक्षा विभाग में हड़कंप मच गया और कुट्टू के आटे के सैंपल लिए गए।

इनकी हुई तबीयत खराब

●वर्षा रानी, सरोज, वैभव, वृंदा, शालू, रिया, गोल्डी, सुनील और रितिका (सभी निरंजनपुर गांव)।

●बबीता, कार्तिक, ज्योति, राजीव, मोनिका और ऋतिक ( सभी कान्हावाली गांव)

●वंशिका, अनिकेत और वैष्णवी (सभी ग्राम खेड़ी कलां)।

Loading

About The Author


Spread the love