June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

अफसर लंबित समस्याओं को फौरन निपटाएं : धामी

Spread the love

मुख्यमंत्री धामी ने नई दिल्ली में सीएम हेल्पलाइन 1905 की बैठक में दिए निर्देश

उत्तराखंड भवन में पौड़ी गढ़वाल के सांसद अनिल बलूनी ने भी सीएम से भेंट की

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने नई दिल्ली में सीएम हेल्पलाइन 1905 की बैठक लेकर अफसरों को लंबित समस्याओं के समाधान में तेजी लाने के निर्देश दिए।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने शिकायतकर्ताओं से बातचीत कर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में उनके द्वारा दर्ज शिकायतों पर हुई कार्रवाई की जानकारी भी ली। मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के जिलाधिकारियों को शिकायतों के समाधान में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण लेने और उन पर सख्त से सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। कहा, यह सुनिश्चित किया जाए कि जनता मिलन और तहसील दिवस का आयोजन नियमित हों और इस दौरान दर्ज होने वाली शिकायतों का त्वरित निस्तारण किया जाए।

मुख्यमंत्री धामी ने वर्चुअल माध्यम से राज्य सरकार के तीन वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर प्रदेश के सभी जनपदों में कई बहुउद्देशीय शिविरों का आयोजन करने के निर्देश भी अफसरों को दिए, ताकि आम जनता को अधिक से अधिक लाभ मिल सके। कहा, हमारा प्रयास है कि जनता की हर समस्या का शीघ्र समाधान हो और उनके जीवन में किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। उधर, बैठक के बाद मुख्यमंत्री धामी से उत्तराखंड भवन में भाजपा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी और पौड़ी गढ़वाल के लोकसभा सदस्य अनिल बलूनी ने भेंट की। इस मौके पर दोनों के बीच कई समसामयिक विषयों पर चर्चा हुई।

Loading

About The Author


Spread the love