June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

‘अब जन्मदिन और विशेष तिथियों को पंचांग से मनाएं’

Spread the love

बोले उत्तराखंड आरएसएस के प्रांत प्रचारक, कहा- भविष्य सुरक्षित करने के लिए हिंदुओं को जागरूक होना पड़ेगा

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। जागरूकता आने से प्रतिपदा नववर्ष को समाज उत्साह से मनाने लगा है। शादी-विवाह, श्राद्ध आदि सभी कार्य हम सनातन तिथि गणना से ही करते हैं। अब समय आ गया है कि जब हम अपने जन्मदिन और अन्य विशेष तिथियों को पंचांग की तिथियों से मनाएं।

उपरोक्त बात रविवार को नववर्ष प्रतिपदा पर धर्मनगरी हरिद्वार स्थित मायापुर के डॉ. हरिराम आर्य इंटर कॉलेज में पथ संचलन के बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के प्रांत प्रचारक डॉ. शैलेंद्र ने स्वयं सेवकों को संबोधित करते हुए कही। कहा, खुद और भावी पीढ़ी के भविष्य को सुरक्षित करने के लिए हिंदू समाज को जागरूक होना पड़ेगा। कहा, अब समय आ गया है कि जब हिंदू अपने से दूर हुए अपने उन भाइयों को स्वीकार करे, जिनके दो-तीन पीढ़ी पूर्व परिजनों ने दूसरे धर्म अपना लिया था।

कहा, आज बढ़ी संख्या में गैर हिंदू भी मानने लगे हैं कि उनके पूर्वज राम-कृष्ण ही थे, जिससे वो पुनः धर्म-गौत्र में वापसी कर रहे हैं। कहा, हिंदूू सनातन संस्कृति प्राचीनतम है। विश्व में काल गणना सबसे प्राचीन विक्रम संवत से है। कहा, पंडित मदनमोहन मालवीय के नेतृत्व में तीर्थ को बचाने को नगर पालिका का संविधान बनाकर बहुत कुछ प्रतिबंधित करने पर अंग्रेज हुकूमत को मजबूर होना पड़ा था, लेकिन अब लोग थोड़े से रुपयों के लालच में अपनी दुकानें, होटल आदि ऐसे लोगों को दे रहे, जिनका यहां रात्रि विश्राम निषेध है।

ये रहे मौजूद

जिला संघ संचालक डॉ. यतींद्र नाग्यान, विभाग प्रचारक चिरंजीवी, जिला प्रचारक जगदीप, विभाग प्रचार प्रमुख अनिल गुप्ता, नगर कार्यवाह डॉ. अनुराग वत्स, सह नगर कार्यवाह बलदेव रावत, नगर प्रचारक त्रिवेंद्र, शारीरिक प्रमुख उमेश, प्रचार प्रमुख अमित शर्मा, सेवा प्रमुख संजय शर्मा, व्यवस्था प्रमुख देशराज शर्मा, सह व्यवस्था प्रमुख दीपक, संपर्क प्रमुख अमित, जिला सह सेवा प्रमुख गुरमीत सिंह, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, नगर विधायक मदन कौशिक, रानीपुर विधायक आदेश चौहान, भाजपा जिलाध्यक्ष आशुतोष शर्मा आदि।

Loading

About The Author


Spread the love