उत्तरकाशी और टिहरी जिले की सीमा के गांव में दोनों जिलों की पुलिस और राजस्व टीम ने की कार्रवाई
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। उत्तराखंड के उत्तरकाशी और टिहरी जिले की सीमा के एक गांव में अवैध रूप से 25 नाली खेत में उगाई गई अफीम को बृहस्पतिवार को दोनों जिलों की पुलिस और राजस्व विभाग की टीम ने कार्रवाई करते हुए नष्ट कर दिया।

पुलिस के मुताबिक, उत्तरकाशी जनपद की धरासू पुलिस और राजस्व टीम एवं टिहरी जिले के छाम थाने की टीम ने दोनों जिलों की सीमा में स्थित सिरा गांव में छापा मारकर 25 नाली खेत में उगाई गई अवैध अफीम को नष्ट कर दिया। एसपी उत्तरकाशी के निर्देश पर नशामुक्त अभियान में पुलिस अवैध नशीले पदार्थों के खात्मे के प्रयास कर रही है।

अभियान के तहत धरासू पुलिस थाने के प्रभारी निरीक्षक दिनेश कुमार के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम ने सिरा गांव के टिपरा तोक में छापा मारकर 25 नाली खेत में उगाई गई अवैध अफीम की खेती को नष्ट किया। इस कार्रवाई के दौरान टिहरी जिले के छाम थानाध्यक्ष सुखपाल सिंह मान भी मौजूद थे।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश