July 8, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

कंटेनर के पीछे तेज रफ्तार इनोवा घुसी, छह की मौत, एक घायल

Spread the love

मरने वाले और घायल सभी देहरादून के प्रतिष्ठित संस्थानों में करते थे पढ़ाई, सोमवार देर रात की घटना

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। राजधानी के ओएनजीसी चौक के पास सोमवार की देर रात तेज रफ्तार इनोवा कार कंटेनर के पीछे घुस गई, जिससे दून के प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ने वाले छह लोगों की मौत हो गई।

हादसे के बाद इनोवा के परखच्चे उड़ गए। भीषण हादसे में तीन युवक और तीन युवतियों की मौत हो गई। हादसा इतना भयानक था कि घटनास्थल का हाल देख लोगों की रूह कांप गई। हादसे की सूचना के बाद रात में ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए थे।

मौके पर एक कंटेनर बिना नंबर प्लेट के खड़ा मिला। कंटेनर के पिछले हिस्से में कार टकराई थी। बिना नंबर प्लेट की इनोवा कार भी क्षतिग्रस्त मिली, जिसमें सात लोग सवार थे। गंभीर रूप से घायल सिद्धेश अग्रवाल सिनर्जी अस्पताल में जिंदगी और मौत से जूझ रहा है।

इनकी हुई मौत

कुणाल कुकरेजा (23), निवासी राजेंद्र नगर देहरादून, गुनीत (19), साई लोक, जीएमएस रोड, देहरादून, नव्या गोयल (23) निवासी, 11 आनंद चौक, तिलक रोड, देहरादून, अतुल अग्रवाल (24), निवासी, कालिदास रोड, देहरादून, कामाक्षी (20) निवासी, कावली रोड देहरादून और ऋषभ जैन (24) निवासी, राजपुर रोड, देहरादून।

ये हुए घायल

सिद्धेश अग्रवाल निवासी, आसियाना शोरूम मधुबन के सामने राजपुर रोड, देहरादून।

Loading

About The Author


Spread the love