June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

कैबिनेट मंत्री ने सुनी पीएम के मन की बात

Spread the love

कहा, मन की बात कार्यक्रम सबको समाज में बेहतर कार्य करने के लिए करता है प्रेरित

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। रविवार को प्रदेश की पुष्कर सिंह धामी सरकार के कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने राजधानी के कालीदास मार्ग में मसूरी विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 71 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात का 115वां संस्करण कार्यकर्ताओं और स्थानीय लोगों के साथ सुना।

इस दौरान जोशी ने कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम में आत्मनिर्भर भारत अभियान, वोकल फॉर लोकल, एनिमेशन क्रांति, साइबर अपराध से बचाव के तरीके सहित कई महत्वपूर्ण विषयों पर देशवासियों को संबोधित किया।

कहा, प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात कार्यक्रम लोगों को नए कार्य करने और समाज के लिए अनेक कार्य करने की प्रेरणा देता है। कहा, हर बार की भांति इस बार भी प्रधानमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम में कई रोचक जानकारियां दी हैं। इस दौरान कैबिनेट मंत्री ने सभी से प्रधानमंत्री के मासिक रेडियो कार्यक्रम मन की बात जरूर सुनने की अपील भी की।

ये रहे मौजूद

भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रदीप रावत, हेमराज सिंह, मोहन बहुगुणा, अजय कुमार, प्रदीप सजवाण आदि।

Loading

About The Author


Spread the love