June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

गुजरात के सीएम ने भी संगम में पुण्य की डुबकी लगाई

Spread the love

अब तक महाकुंभ में 40 करोड़ से ज्यादा स्नानार्थियों ने लगाई डुबकी

बेबाक दुनिया ब्यूरो

महाकुंभ नगर। शुक्रवार को सुबह नौ बजे राज्य के विमान से प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी के साथ संगम तट पर डुबकी लगाई। इसके साथ ही अब तक महाकुंभ में स्नानार्थियों की संख्या 40 करोड़ के ऊपर पहुंच चुकी है।

शुक्रवार को सुबह विशेष विमान से प्रयागराज पहुंचे गुजरात के मुख्यमंत्री मोटरबोट से त्रिवेणी संगम पहुंचे और वैदिक मंत्रोच्चारण और श्लोकों के बीच आस्था की डुबकी लगाकर भगवान सूर्य को अर्घ्य दिया। सीएम पटेल के साथ उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी संगम में डुबकी लगाई। इसके बाद मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने गंगा की पूजा अर्चना कर आरती भी की।

यहां से सीधे बड़े हनुमान मंदिर पहुंचे और विधि विधान से वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच पूजन कर आरती उतारी। मंदिर के महंत और बाघंबरी गद्दी के पीठाधीश्वर बलबीर गिरि महाराज ने उनको लेटे हनुमान मंदिर की प्रतिकृति भेंट की। इसके पूर्व प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सीएम पटेल का स्वागत किया।

उधर, संगम त्रिवेणी में स्नान करने के बाद पटेल ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार द्वारा किए गए प्रबंधों की सराहना की। कहा, कुंभ क्षेत्र में सुंदर व्यवस्था की गई है और कहीं भी किसी को समस्या नहीं हो रही। कहा, त्रिवेणी में स्नान मेरे लिए सौभाग्य की बात है।

मुख्यमंत्री ने संगम स्नान से पूर्व बड़े हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की। कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में मुख्यमंत्री योगी की सरकार द्वारा की गई व्यवस्थाएं अद्भुत हैं। स्वच्छता से लेकर हर सुविधा तक, सब कुछ बहुत ही अच्छा है।

पटेल ने चार सौ बेड की डॉरमेट्री का किया शुभारंभ

बड़े हनुमान मंदिर में पूजन के बाद सीएम भूपेंद्र पटेल सेक्टर सात स्थित गुजरात पवेलियन पहुंचे और गुजरात से भारी संख्या में महाकुंभ में डुबकी लगाने आ रहे श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए चार सौ बेड की डॉरमेट्री का शुभारंभ किया। इसके साथ ही गुजरात पवेलियन में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी, साबरमती आश्रम और सूर्य मंदिर की प्रतिकृतियों, मेडिकल कैंप, लिट्रेचर स्टॉल और अन्य गैलरी का मुआयना किया। साथ ही गुजरात के उत्पादों की प्रदर्शनी को सराहा।

‘संगम में स्नान, सौभाग्य की बात’

“संगम में पवित्र स्नान करने का अवसर मिला, यह मेरे लिए सौभाग्य की बात है। त्रिवेणी संगम भारत की आस्था का केंद्र है, वहां स्नान करने के बाद हर व्यक्ति स्वयं को भाग्यशाली मानता है।” – भूपेंद्र पटेल, मुख्यमंत्री, गुजरात

Loading

About The Author


Spread the love