
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली हाथियों की लगातार आमद से जहां आमजनमानस में खौफ का वातावरण है, वहीं अब हाथी बीच बाजार में भी चहलकदमी करने लगे हैं।
अभी तक जंगली हाथी बहादराबाद, जगजीतपुर और राजा गार्डन के आबादी वाले इलाकों में ही नजर आ रहे थे, एक जंगली हाथी बहादराबाद बाजार में पहुंच गया और धमाचौकड़ी मचाने लगा। वायरल वीडियो के मुताबिक, बुधवार को शाम जंगल से भटककर एक जंगली हाथी बहादराबाद बाजार जा पहुंचा, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया पर हाथी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।
वायरल वीडियो में हाथी बाजार में घूमता दिखाई पड़ रहा है। कुछ लोग भी हाथी का वीडियो बनाते दिखाई दिए। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और हाथी को सकुशल फिर से जंगल में खदेड़ दिया गया। कहा, आबादी में घुसे हुए हाथियों की फोटो और वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश