June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

जंगल से भटक कर बाजार में पहुंचा हाथी

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार में जंगली हाथियों की लगातार आमद से जहां आमजनमानस में खौफ का वातावरण है, वहीं अब हाथी बीच बाजार में भी चहलकदमी करने लगे हैं।

अभी तक जंगली हाथी बहादराबाद, जगजीतपुर और राजा गार्डन के आबादी वाले इलाकों में ही नजर आ रहे थे, एक जंगली हाथी बहादराबाद बाजार में पहुंच गया और धमाचौकड़ी मचाने लगा। वायरल वीडियो के मुताबिक, बुधवार को शाम जंगल से भटककर एक जंगली हाथी बहादराबाद बाजार जा पहुंचा, जिससे बाजार में अफरातफरी मच गई। सोशल मीडिया पर हाथी का यह वीडियो जमकर वायरल हो रहा है।

वायरल वीडियो में हाथी बाजार में घूमता दिखाई पड़ रहा है। कुछ लोग भी हाथी का वीडियो बनाते दिखाई दिए। उधर, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि हाथी को रोकने के लिए वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची थी और हाथी को सकुशल फिर से जंगल में खदेड़ दिया गया। कहा, आबादी में घुसे हुए हाथियों की फोटो और वीडियो बनाना प्रतिबंधित है। ऐसे लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

Loading

About The Author


Spread the love