13 दिन पूर्व मुंबई के लीलावती अस्पताल में हार्ट अटैक आने से कराया गया था भर्ती, हुआ अंतिम संस्कार

बेबाक दुनिया डेस्क
मुंबई। बॉलीवुड की श्रीलंकन एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस की मां किम (67) का रविवार को मुंबई के लीलावती अस्पताल में हार्ट अटैक से निधन हो गया। किम अपनी जैकलीन के काफी करीब थीं।
किम को स्ट्रोक आने पर 24 मार्च को लीलावती अस्पताल में भर्ती कराया गया था। पिछले 13 दिन से वह आईसीयू में भर्ती थीं। जैकलीन 26 मार्च को गुवाहाटी में होने वाले आईपीएल सेरेमनी में परफॉर्मेंस देने वाली थीं, मगर मां के अस्पताल में भर्ती होने की खबर के बाद वापस मुंबई आ गई थीं। जैकलिन की मां से सलमान खान भी मिलने अस्पताल गए थे। जैकलीन का जन्म 11 अगस्त 1985 को बहरीन में हुआ था।
जैकलिन के पिता एल्रॉय फर्नांडीज श्रीलंकाई और उनकी मां किम मलेशियाई और कनाडाई मूल की एयर होस्टेस थीं। जैकलीन वर्ष 2009 में एक मॉडलिंग असाइनमेंट के लिए भारत आईं और अलादीन फिल्म से एक्टिंग की शुरुआत की। मर्डर 2, हाउसफुल 2, रेस 2 और किक फिल्म में नजर आ चुकी हैं। किम का अंतिम संस्कार सांताक्रूज के श्मशान घाट में हुआ। सोनू सूद भी अंतिम संस्कार में शामिल हुए। जैकलीन वर्क कमिटमेंट के चलते भारत में रह रही हैं।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश