खेल मंत्री ने उत्तरांचल ओलंपिक संघ और खेल विभाग के साथ बैठक में अफसरों को दिए निर्देश
नेशनल गेम्स के शिविरों का किया निरीक्षण, कहा- डेमन्स्ट्रेशन खेलों को मेडल खेलों में कराने की कोशिश
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। प्रदेश की खेल मंत्री रेखा आर्या ने शनिवार को उत्तरांचल ओलंपिक संघ और खेल विभाग के अफसरों संग बैठक में पूर्व में आए डीओसी के बताए सुझावों और कमियों को जल्द पूर्ण करने के निर्देश दिए।
कहा, विभाग द्वारा यह सुनिश्चित हो कि डीओसी के दूसरे दौर के निरीक्षण से पूर्व ही सुझावों पर तेज गति से कार्य करते हुए कमियों को पूर्ण कर लिया जाए। देहरादून स्थित राष्ट्रीय खेल सचिवालय में राष्ट्रीय खेलों के लिए उत्तरांचल ओलंपिक संघ और खेल विभाग की बैठक में खेल मंत्री ने भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा निर्धारित 32 कोर गेम्स और डेमन्स्ट्रेशन गेम्स पर विभाग और ओलंपिक संघ से चर्चा की।



कहा, खुशी है कि भारतीय ओलंपिक संघ द्वारा निर्धारित 32 खेलों में से 27 के डीओसी निरीक्षण कर चुके हैं। मंत्री ने निर्देशित किया कि डेमन्स्ट्रेशन खेलों हेतु डीओसी की नियुक्ति कराने के लिए भी जल्द आग्रह कर लें, ताकि संबंधित खेलों की भी तैयारियां हो सके। बताया, हमारी कोशिश है कि जो हमारे डेमन्स्ट्रेशन खेल हैं, उनको भी कोर गेम्स में शामिल कराने संबंधित भी बैठक में चर्चा हुई और सीएम पुष्कर सिंह धामी संग प्रस्तावित बैठक में इस विषय को रखा जाएगा।
कहा, प्रस्तावित बैठक में मलखंभ, योगासन, पिट्ठू, स्पीड क्लाइम्बिंग समेत तमाम डेमोस्ट्रेशन खेलों को हम कोर गेम्स में कराएं, ताकि यहां के पारंपरिक खेलों को मेडल गेम्स में रखा जाए। बताया, उत्तरांचल ओलंपिक संघ ने बताया कि जीटीसीसी और डीओसी फिर से प्रदेश का दौरा करने वाले हैं, जिसके लिए अफसरों को निर्देशित किया कि डीओसी और जीटीसीसी द्वारा पूर्व में दिए गए सुझावों को समय रहते पूर्ण कर लिया जाए।
बैठक के बाद खेल मंत्री रेखा आर्या ने अफसरों संग महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आयोजित राष्ट्रीय खेलों के शिविरों का भी औचक निरीक्षण किया और शूटिंग, वुशू शिविर के प्रतिभागियों से शिविरों का अनुभव जाना और अफसरों को कई निर्देश दिए।
ये रहे मौजूद
उत्तरांचल ओलंपिक संघ के अध्यक्ष महेश नेगी, सचिव डीके सिंह, सीईओ चेतन गुरुंग, प्रमुख खेल सचिव अमित सिन्हा, निदेशक खेल एवं युवा कल्याण प्रशांत आर्या आदि।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश