बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। मंगलवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कांवड़ियों के चरण धोते हुए फूल, माला और पटका पहनाकर स्वागत किया।








इससे पूर्व मुख्यमंत्री धामी के निर्देश पर आसमान से हेलीकॉप्टर के जरिए शिवभक्त कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा भी की गई। इस दौरान धर्मनगरी बम बम भोले के गूंज से गुंजायमान होती रही। उधर, हरिद्वार के ओम पुल पर हुए कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कहा, कांवड़ यात्रा आधुनिक भारत की सबसे बड़ी यात्रा है।
कहा, शिवभक्त कांवड़ियों को उत्तराखंड में कोई समस्या का सामना नहीं करना पड़ेगा। कहा, शिवभक्तों के लिए सभी खाने पीने और रहने तक की व्यवस्था की गई है। सीएम ने कांवड़ियों को कांवड़ यात्रा का पौराणिक महत्व भी बताया। इस मौके पर विधायक मदन कौशिक, पूर्व मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद, भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, आदेश चौहान, डीएम धीराज सिंह गर्ब्याल, एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल आदि मौजूद रहे।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश