July 17, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

धर्मार्थ चिकित्सालय में दवाएं भी मुहैया होंगी

Spread the love

राज्य सूचना आयुक्त विवेक शर्मा ने किया
धर्मार्थ चिकित्सालय का उद्घाटन

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। रविवार को मकर संक्रांति पर्व के मौके पर सर्वत्र सेवा फाउंडेशन ने डालनवाला में धर्मार्थ चिकित्सालय शुरू किया, जिसका का उद्घाटन प्रदेश के सूचना आयुक्त विवेक शर्मा ने किया।

इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक सदस्य एवं सचिव विष्णु भट्ट ने बताया, फाउंडेशन कई वर्षों से सेवा के कई कार्य कर रहा है। पूर्व से होम्योपैथिक क्लीनिक भी चल रहा है। बताया, अब मकर संक्रांति पर फाउंडेशन द्वारा यह धर्मार्थ चिकित्सालय लोगों की सेवा के लिए खोला गया है, जिसमें रोजाना देश के जाने माने एलोपैथी और आयुर्वेदिक डॉक्टर सेवाए देंगे। इसके अलावा दवाएं भी मुहैया कराई जाएंगी।

उन्होंने बताया, धर्मार्थ चिकित्सालय के साथ साथ निशुल्क विधिक सलाह केंद्र भी संचालित किया जाएगा, जिसमें उच्च न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता अपनी सेवाए देंगे, जिससे समाज में विधि एवं संविधान द्वारा दी गई मूल अधिकारों के बारे में भी जान जागरण का कार्य किया जाएगा।

इस मौके पर डॉ. परमार्थ जोशी, डॉ. दुष्यंत प्रताप, डॉ. उमंग नौटियाल, डॉ. विनोद अरोड़ा, डॉ. गोपालजी शर्मा, डॉ. कनिष्क मुद्गिल, डॉ. ऋषि मुद्गिल, डॉ. शिवम=डंगवाल, अधिवक्ता एमएस पंत, सुशील नौडियाल, रवि कनौजिया, अंबर कोटनाला, फाउंडेशन अध्यक्ष अखंड प्रताप, सदस्य शुभंग गोयल, अभिनव अग्रवाल, नरेश तिवारी मौजूद रहे।

Loading

About The Author


Spread the love