June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

नंदा गौरा योजना के लाभार्थियों को बांटी धनराशि

Spread the love

मुख्यमंत्री ने डीबीटी से 40,504 लाभार्थियों को एक अरब 72 करोड़ 44 लाख से ज्यादा की राशि प्रदान की

योजना से पांच वर्ष में 2,84,559 लाभार्थियों को नौ अरब 68 करोड़ 64 लाख 51 हजार की राशि प्रदान की गई

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री कैंप कार्यालय से डीबीटी के माध्यम से नंदा गौरा योजना के 40,504 लाभार्थियों को एक अरब 72 करोड़ 44 लाख चार हजार रुपये की धनराशि का वितरण किया।

योजना के माध्यम से विगत पांच वर्ष में 2,84,559 लाभार्थियों को कुल नौ अरब 68 करोड़ 64 लाख 51 हजार रुपये की धनराशि डीबीटी के माध्यम से प्रदान की जा चुकी है। नंदा गौरा योजना के अंतर्गत उत्तराखंड में कन्या के जन्म पर 11 हजार एवं 12वीं उत्तीर्ण करने पर 51 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाती है। वित्तीय वर्ष 2024-25 के लाभार्थियों में जन्म पर 8,616 बालिकाओं को नौ करोड़ 81 लाख 16 हजार की धनराशि और 12वीं पास करने वाली 31,888 बालिकाओं को एक अरब 62 करोड़ 62 लाख 88 हजार की धनराशि मुख्यमंत्री द्वारा डीबीटी से शुक्रवार को हस्तांतरित की गई।

इस मौके मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ की दिशा में राज्य सरकार द्वारा कई प्रयास किए जा रहे हैं। नंदा गौरा योजना से बड़ी संख्या में गरीब परिवारों की बालिकाएं लाभान्वित हो रही हैं। प्रदेश में बालिका शिक्षा प्रोत्साहन योजना, मुख्यमंत्री महालक्ष्मी किट योजना जैसी महत्वपूर्ण योजनाएं चलाई जा रही है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या, सचिव चंद्रेश कुमार यादव, निदेशक महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास प्रशांत आर्य आदि मौजूद रहे।

Loading

About The Author


Spread the love