कहा, विस में विधेयक लाकर मातृशक्ति के लिए 30 फीसदी का आरक्षण सरकारी नौकरियों में सुनिश्चित किया गया
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। 2022 के विस चुनाव में जनता से वादा किया था कि सभी के लिए एक समान नागरिक कानून लाया जाएगा। मंत्रिमंडल में सोमवार को सर्वसम्मति से यूसीसी का निर्णय पारित हो गया है। शीघ्र लागू किया जाएगा। यूसीसी की यह गंगा पूरे देश को लाभान्वित करेगी।

उपरोक्त बात सोमवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पौड़ी गढ़वाल के नगर निगम श्रीनगर में चुनाव प्रचार के दौरान रामलीला मैदान में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने मेयर पद के लिए भाजपा प्रत्याशी आशा उपाध्याय और पार्षद प्रत्याशियों को जिताकर ट्रिपल इंजन सरकार बनाने की अपील की। कहा, मेयर बनने पर तेजी से विकास की गारंटी हमारी है। कहा, देवभूमि उत्तराखंड से निकली यूसीसी की गंगा पूरे देश को लाभान्वित करेगी।
कहा, प्रदेश विधानसभा में विधेयक लाकर मातृशक्ति के लिए 30 प्रतिशत का आरक्षण सभी सरकारी नौकरियों में सुनिश्चित किया गया है। सरकार मातृशक्ति को आगे बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। कहा, प्रदेश में धर्मांतरण, दंगारोधी और नकलरोधी कानून बनाए गए हैं। प्रदेश में पारदर्शी तरीके से प्रतियोगी परीक्षाएं संपन्न हो रही हैं। कहा, प्रदेश में नीली और पीली चादर चढ़ाकर जो सरकारी भूमि पर कब्जे का लैंड जिहाद चल रहा था, उस पर हमने कार्रवाई की है।
कहा, अब तक पांच हजार एकड़ से अधिक भूमि अतिक्रमण मुक्त करवाई जा चुकी है। कहा, एक ओर हमारी सरकार प्रदेश को देश का अग्रणी राज्य बनाने के लिए विकल्प रहित संकल्प के साथ आगे बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर कांग्रेस और अन्य पार्टियां भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण में डूबी हुई हैं। कहा, विश्वास है कि श्रीनगर की जनता 23 जनवरी को नगर निगम श्रीनगर के मेयर समेत सभी पार्षद प्रत्याशियों के पदों पर भाजपा को प्रचंड मतों से विजयी बनाएगी। कहा, नगर निगम में ट्रिपल इंजन सरकार बनने के बाद तेजी से विकास होगा।
ये रहे मौजूद
गढ़वाल सांसद अनिल बलूनी, कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत, विधायक देवप्रयाग विनोद कंडारी, राज्य मंत्री दर्जाधारी रमेश गढ़िया, भाजपा जिला प्रभारी विजय कपरवान, कार्यकारी अध्यक्ष कमल किशोर रावत, मंडल अध्यक्ष जितेंद्र धिरवाण, मेयर प्रत्याशी आशा उपाध्याय आदि।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश