सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज का आशीर्वाद समारोह धूमधाम से मनाया गया
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। अनुशासन और समय प्रबंधन से ही अपने निर्धारित लक्ष्य को हासिल किया जा सकता है। हर विद्यार्थी को पढ़ाई के साथ-साथ अपने जीवन में अनुशासन को भी जहां सर्वोपरि रखना चाहिए, वहीं समय का भी विशेष ध्यान रखना चाहिए।

उपरोक्त बात सोमवार को सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के कक्षा 12 के भइया और बहनों के आशीर्वाद समारोह को संबोधित करते हुए उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के पूर्व अध्यक्ष और डीएवी कॉलेज देहरादून के भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर डॉ. डीपी जोशी ने कही। इस अवसर पर छात्र-छात्राओं ने कई सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किए। इस मौके पर 12वीं की प्रियंका मिस और वैभव जोशी मिस्टर फेयरवेल चुने गए।
11वीं के छात्र-छात्राओं द्वारा स्वागत गीत, लघु नाटक, नृत्य, काव्य पाठ आदि कार्यक्रम पेश किए गए, जबकि 12वीं के विद्यार्थियों ने अपने अनुभव, शैक्षणिक उपलब्धि, शिक्षक-शिक्षिकाओं के साथ व्यतीत किए गए यादगार पल को साझा करते हुए भावुक हो उठे। इससे पूर्व 11वीं के विद्यार्थियों ने 12वीं के विद्यार्थियों का स्वागत किया। इसके बाद याद आएंगे वो पल की थीम पर कई रंगारंग कार्यक्रम पेश किए। सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप जलाकर किया गया।
ये रहे मौजूद
उत्तराखंड लोक सेवा आयोग के सदस्य डॉ. सुमेर रवि उत्तराखंड , विद्यालय संरक्षक रोशन लाल थपलियाल, प्रबंध समिति अध्यक्ष ललित बड़ाकोटी, कॉलेज प्रधानाचार्य शिशुपाल सिंह रावत आदि।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश