पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लिया, दो अन्य की तलाश, मौके पर भारी संख्या में पुलिस तैनात
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार जिले के रुड़की क्षेत्र के इमलीखेड़ा गांव में मंगलवार को एक युवती बदहवास हालत में सोलानी नदी किनारे मिली। इस पर ग्रामीणों ने युवती के अपहरण का आरोप लगाकर जमकर हंगामा किया। पुलिस दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

उधर, ग्रामीणों ने दो अन्य युवकों के नाम भी पुलिस को बताए और गिरफ्तारी की मांग को लेकर पुलिस चौकी पर हंगामा किया। मौके पर भारी संख्या में पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। पुलिस के मुताबिक, इमलीखेड़ा में मंगलवार की सुबह एक 22 वर्षीय युवती गांव के पास ही गोबर डालने गई थी। काफी देर तक घर वापस नहीं आई तो परिजनों और ग्रामीणों ने तलाश की। इस बीच युवती गांव के पास बदहवास हालत में मिली।

पुलिस के मुताबिक, परिजन उसे घर ले आए और उपचार शुरू कराया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि चार युवकों ने कोई नशीला पदार्थ सुंघा युवती का अपहरण किया था। इस बीच ग्रामीण युवकों की तलाश में जुट गए। घटनास्थल के पास एक बाइक सवार युवक खड़ा मिला। ग्रामीणों ने अपहरण के शक में युवक को पकड़ लिया और पिटाई कर दी। सूचना पर पिरान कलियर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में लेकर अपने साथ थाने ले आई।

पूछताछ में युवक ने अपने एक और साथी का नाम बताया। पुलिस ने उसे भी हिरासत में ले लिया। उधर, बड़ी संख्या में ग्रामीण इमलीखेड़ा पुलिस चौकी पर जमा हो गए और युवकों पर अपहरण का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया। साथ ही दो अन्य युवकों की गिरफ्तारी पर अड़ गए। हंगामा बढ़ता देख रुड़की, भगवानपुर, मंगलौर समेत अन्य थानों की पुलिस मौके पर पहुंची।

एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल और थाना पुलिस ग्रामीणों को समझाने की कोशिश की और कार्रवाई का भरोसा दिया, लेकिन ग्रामीण फरार दोनों युवकों की गिरफ्तारी पर अड़े हैं। एसपी देहात ने बताया, मामले की जांच की जा रही है। युवती की हालत सही होने पर बयान दर्ज किए जाएंगे।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश