तीन भूकंप के झटकों के चलते वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से भी गिरा मलबा और पत्थर

बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग समय में तीन भूकंप के झटके लगने से जहां लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए, वहीं वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर भी गिरे।


गनीमत रही कि तीनों ही झटके भटवाड़ी तहसील क्षेत्र तक ही सीमित रहे और सभी की तीव्रता भी कम रही, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पहला भूकंप का झटका शुक्रवार को उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय एवं तहसील भटवाड़ी क्षेत्र में सुबह 7:41 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.7 थी और इसका केंद्र तिलोथ के पास था। अभी लोग इस झटके से उबरे भी नहीं थे कि करीब 39 मिनट बाद सुबह 8:19 बजे 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके फिर महसूस किए गए, जिसका केंद्र भटवाड़ी तहसील के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में पांच किमी अंदर था।


उक्त क्षेत्र में भूकंप से किसी भी प्रकार की जनधन की हानि नहीं हुई है। इन दो भूकंप के झटकों के बाद फिर तकरीबन ढाई घंटे बाद भूकंप का तीसरा झटका जनपद मुख्यालय में 10:59 बजे महसूस किया गया। उधर, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जहां अफसरों को जिले की सभी तहसील में भूकंप के असर के बारे में सूचना जुटाने के निर्देश दिए, वहीं बताया कि फिलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश