June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

भूकंप के तीन झटकों से उत्तरकाशी हिला, लोग घरों से बाहर निकले

Spread the love

तीन भूकंप के झटकों के चलते वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से भी गिरा मलबा और पत्थर

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को उत्तरकाशी जिले में अलग-अलग समय में तीन भूकंप के झटके लगने से जहां लोग दहशत में अपने घरों से बाहर निकल आए, वहीं वरुणावत पर्वत के भूस्खलन जोन से मलबा और पत्थर भी गिरे।

गनीमत रही कि तीनों ही झटके भटवाड़ी तहसील क्षेत्र तक ही सीमित रहे और सभी की तीव्रता भी कम रही, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। पहला भूकंप का झटका शुक्रवार को उत्तरकाशी के जिला मुख्यालय एवं तहसील भटवाड़ी क्षेत्र में सुबह 7:41 बजे महसूस किया गया, जिसकी तीव्रता 2.7 थी और इसका केंद्र तिलोथ के पास था। अभी लोग इस झटके से उबरे भी नहीं थे कि करीब 39 मिनट बाद सुबह 8:19 बजे 3.5 तीव्रता के भूकंप के झटके फिर महसूस किए गए, जिसका केंद्र भटवाड़ी तहसील के दायरा बुग्याल के वन क्षेत्र में पांच किमी अंदर था।

उक्त क्षेत्र में भूकंप से किसी भी प्रकार की जनधन की हानि नहीं हुई है। इन दो भूकंप के झटकों के बाद फिर तकरीबन ढाई घंटे बाद भूकंप का तीसरा झटका जनपद मुख्यालय में 10:59 बजे महसूस किया गया। उधर, उत्तरकाशी के जिलाधिकारी डॉ. मेहरबान सिंह बिष्ट ने जहां अफसरों को जिले की सभी तहसील में भूकंप के असर के बारे में सूचना जुटाने के निर्देश दिए, वहीं बताया कि फिलहाल कहीं से भी जानमाल के नुकसान की सूचना नहीं है।

Loading

About The Author


Spread the love