June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

महाकुंभ : वसंत पंचमी पर ढाई करोड़ से ज्यादा ने लगाई डुबकी

Spread the love

सभी 13 अखाड़ों ने त्रिवेणी में किया तीसरा अमृत स्नान, संगम नोज पर हेलिकॉप्टर से 20 क्विंटल फूल भी बरसाए गए

सीएम योगी लखनऊ में अपने सरकारी आवास पर बने वॉर रूम से खुद पूरी व्‍यवस्‍था की निगरानी कर अफसरों को देते रहे निर्देश

बेबाक दुनिया ब्यूरो

महाकुंभ नगर। वसंत पंचमी पर सोमवार को महाकुंभ के तीसरे अमृत स्नान के लिए प्रयागराज में सभी तेरह अखाड़ों के साधु-संतों, महामंडलेश्वर व आचार्यगणों समेत 2.57 करोड़ श्रद्धालुओं ने त्रिवेणी में डुबकी लगाई।

अब तक महाकुंभ में 34 करोड़ 97 लाख श्रद्धालु संगम में डुबकी लगा चुके हैं। संगम घाट पर स्‍नान के बाद पुलिस श्रद्धालुओं को वहां ज्‍यादा देर तक रुकने नहीं दे रही थी। महाकुंभ में मौनी अमावस्‍या स्नान पर हुए हादसे के बाद जहां मेला प्रशासन अलर्ट मोड पर था, वहीं, लखनऊ में मुख्‍यमंत्री आवास पर बने वॉर रूम में बैठकर सीएम योगी आदित्‍यनाथ सोमवार को तड़के तीन बजे से खुद पूरी व्‍यवस्‍था की निगरानी कर रहे थे। उनके साथ प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार, प्रमुख सचिव गृह और अन्य सीनियर अधिकारी भी मौजूद थे।

तीसरे अमृत स्नान पर भी प्रदेश सरकार ने हेलिकॉप्टर से 20 क्विंटल गुलाब के फूलों की साधु-संतों पर वर्षा की। वहीं, कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी और उनकी पत्नी अभिलाषा गुप्ता नंदी ने भी संगम में स्नान किया। वसंत पंचमी के अमृत स्नान के लिए निकली अखाड़ों की शोभायात्रा में कुछ नागा साधु घोड़े पर सवार थे तो कुछ पैदल चलते हुए विशिष्ट वेशभूषा और आभूषणों से सजे हुए थे। जटाओं में फूल, फूलों की मालाएं और त्रिशूल हवा में लहराते चल रहे थे।

इस दौरान 10 लाख से अधिक कल्पवासियों ने भी वसंत पंचमी का स्नान किया। तीसरे अमृत स्नान के लिए विदेशी श्रद्धालु भी त्रिवेणी संगम में पहुंचे और आस्था की डुबकी लगाई। इस दौरान विदेशी श्रद्धालु पवित्र स्नान करते हुए भारतीय संस्कृति के जीवंत रंगों में रंगे दिखाई दिए। उधर, एसएसपी मेला राजेश द्विवेदी ने बताया, तीसरे अमृत स्नान के लिए सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे। अखाड़े अपने तय कार्यक्रम और क्रम के अनुसार स्नान पूरा किया।

बताया, सबसे पहले पंचायती निरंजनी अखाड़े के संतों ने संगम में अमृत स्नान किया। फिर सबसे बड़े जूना अखाड़े के साथ किन्नर अखाड़े ने डुबकी लगाई। बताया, शाम पांच बजे तक सभी 13 अखाड़ों ने स्नान कर लिया था। कहा, मेला पुलिस और प्रशासन की संयुक्त टीमों ने घाटों पर स्थिति पर नजर रखी, जिससे श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को नियंत्रित करने में सफलता मिली। बताया, मेला क्षेत्र और उसके आसपास 40,000 से अधिक पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं।

बताया, महाकुंभ को बदनाम करने के लिए अफवाहें और फर्जी खबरें फैलाने के आरोप में मेला पुलिस ने सात सोशल मीडिया अकाउंटधारकों पर रिपोर्ट दर्ज की है। मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। उधर, सीएम योगी आदित्यनाथ ने अमृत स्नान करने वाले साधु-संतों और श्रद्धालुओं को बधाई दी। योगी ने एक्स पर लिखा, महाकुंभ में वसंत पंचमी पर संगम में अमृत स्नान कर पुण्य लाभ अर्जित करने वाले पूज्य साधु-संतों, धर्माचार्यों, सभी अखाड़ों, कल्पवासियों एवं श्रद्धालुओं को हार्दिक बधाई।

पुरी के शंकराचार्य ने भी किया अमृत स्नान

पुरी के शंकराचार्य निश्चलानंद सरस्वती ने भी वसंत पंचमी के अवसर पर महाकुंभ के त्रिवेणी संगम में अमृत स्नान किया। आचार्य प्रफुल्ल ब्रह्मचारी ने बताया, आज जगद्गुरु का संन्यास दिवस है और आज ही के दिन उन्होंने संन्यास की दीक्षा ग्रहण की थी।

भूटान नरेश मंगलवार और पीएम मोदी बुधवार को लगाएंगे डुबकी

मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र का दौरा कर जहां पांच फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रस्तावित दौरे की तैयारियों का जायजा लेंगे। वहीं, मंगलवार को भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के संगम स्नान की तैयारियों को भी परखेंगे। भूटान नरेश अपने आधिकारिक दौरे पर पहली बार सोमवार को लखनऊ पहुंचे, जहां सीएम योगी ने एयरपोर्ट पर उनका भव्य स्वागत किया। रात में लखनऊ में ठहरने के बाद चार फरवरी को लखनऊ से प्रयागराज स्नान करने जाएंगे।

केंद्रीय रेल मंत्री ने की ट्रेनों की मॉनिटरिंग

प्रयागराज से चलाई जा रहीं रेलगाड़ियों की मॉनिटरिंग लगातार रेल प्रशासन के बड़े अफसरों द्वारा की जा रही है। सोमवार को केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने भी वॉर रूम पहुंचकर परिचालन की मॉनिटरिंग की और महाकुंभ में आने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा पर जोर दिया। उन्होंने नियमित और विशेष गाड़ियों के परिचालन की भी जानकारी ली। साथ ही यात्री सुविधाओं के कुशल प्रबंधन के निर्देश दिए।

‘वसंत पंचमी स्नान के लिए सुरक्षा बलों ने की कड़ी मेहनत’

“वसंत पंचमी स्नान को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए सुरक्षा बलों ने बहुत प्रयास किया है। मौनी अमावस्या पर श्रद्धालुओं की अप्रत्याशित संख्या उमड़ी, जो पहले कभी नहीं देखी गई, जो दुर्घटना हुई उससे पुलिस-प्रशासन को बहुत दुख पहुंचा है। दुर्घटना के कारणों की समीक्षा की गई और समाधान सुझाए गए। हमने उन समाधानों को लागू किया और वसंत पंचमी स्नान सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।” – भानु भास्कर, अपर पुलिस महानिदेशक

‘कुंभ अपने आप में अद्भुत अनुभव’

“यह कुंभ अपने में अद्भुत अनुभव है। जब दुनिया धर्म और मजहब के नाम पर लड़ रही हो तो यह देखना चाहिए कि यहां सभी एक होकर किस तरह से रहते हैं।” – श्रीश्री रविशंकर, आध्यात्मिक गुरु और आर्ट ऑफ लिविंग के संस्थापक

Loading

About The Author


Spread the love