महाशिवरात्रि के आखिरी अमृत स्नान ने बनाया महाकुंभ में रिकॉर्ड, हर रोज करीब एक करोड़ से ज्यादा का स्नान
राजनीतिज्ञों से लगाकर फिल्म इंडस्ट्री और खेल जगत की हस्तियां पहुंचीं प्रयागराज महाकुंभ, लगाई डुबकी
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। 45 दिन तक चले महाकुंभ के आखिरी अमृत स्नान महाशिवरात्रि पर जहां डेढ़ करोड़ से ज्यादा श्रद्धालुओं ने संगम में स्नान किया, वहीं आखिरी स्नान तक करीब 67 करोड़ लोग पवित्र त्रिवेणी में स्नान कर एक रिकॉर्ड बना दिया।
महाकुंभ के 45वें दिन भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा। महाशिवरात्रि का दिन योगी सरकार के लिए बड़ी परीक्षा थी। मेला प्रशासन ने दो करोड़ श्रद्धालुओं के आगमन की तैयारियां की थीं। रात आठ बजे तक 1.53 करोड़ लोगों ने डुबकी लगाई है। उधर, यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने कहा, महाशिवरात्रि के दिन भव्य और दिव्य महाकुंभ का समापन हुआ है। 144 वर्षों के बाद ऐसे दुर्लभ संयोग से देश-दुनिया में एक अलग तरह का आकर्षण था।
एयरफोर्स की महासलामी
महाशिवरात्रि पर आसमान में वायुसेना का एयर शो भी हुआ, जिसमें सुखोई, एएन-32 और चेतक हेलीकॉप्टरों ने उड़ान भरी और पायलटों ने हवा में कलाबाजी दिखाईं। लड़ाकू विमानों की गर्जना सुन श्रद्धालुओं ने तालियां बजाईं और हर-हर गंगे, हर-हर महादेव और जय श्रीराम के जयकारे लगाए।
महाकुंभ में 13 अखाड़ों की रही मौजूदगी
महाकुंभ में सभी 13 अखाड़े मौजूद रहे और सभी अमृत स्नान में पुण्य की डुबकी लगाई। इन अखाड़ों के साथ अनुगामी अखाड़े भी शामिल हुए, जिसमें किन्नर अखाड़ा आकर्षण का केंद्र रहा। अखाड़ों ने दीक्षा कार्यक्रम संचालित किए। कई अखाड़ों ने महामंडलेश्वर समेत अन्य पदों पर नियुक्तियां भी कीं।
चार हजार हेक्टेयर में बसाई गई थी महाकुंभनगरी
योगी सरकार ने चार हजार हेक्टेयर क्षेत्रफल में महाकुंभ नगर को बसाया था। मेला क्षेत्र को 25 सेक्टर में बांटकर 12 किमी में कई पक्के घाटों का निर्माण कराया। 1,850 हेक्टेयर में पार्किंग, जबकि 31 पांटून पुल, 67 हजार से ज्यादा स्ट्रीट लाइट्स, 1.5 लाख शौचालय बनाए गए थे। योगी सरकार ने सात हजार करोड़ और केंद्र सरकार ने करीब आठ करोड़ रुपये से पूरे प्रयागराज का कायाकल्प किया गया।
इन हस्तियों ने लगाई डुबकी
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़, भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक, भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त ज्ञानेश कुमार, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण, केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, ज्योतिरादित्य सिंधिया, जितिन प्रसाद, तोखन साहू, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत उनकी पूरी कैबिनेट, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा समेत पूरी कैबिनेट, गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी, महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम एकनाथ संभाजी शिंदे, पर्यावरण मंत्री पंकजा गोपीनाथ मुंडे, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय, डिप्टी सीएम विजय शर्मा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद्र अग्रवाल, गणेश जोशी, डॉ. धन सिंह रावत, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडे, हिमाचल के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू, कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार, पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, सचिन पायलट, अभिषेक मनु सिंघवी, राजीव शुक्ला, सपा सांसद धर्मेंद्र यादव, जेडीयू सांसद लवली आनंद आदि।
इन बॉलीवुड सितारों ने भी लगाई डुबकी
फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार, विक्की कौशल, कैटरीना कैफ, प्रीति जिंटा, पंकज त्रिपाठी, राजकुमार राव और उनकी पत्नी चंद्रलेखा, ईशा गुप्ता, रवीना टंडन, विवेक ओबेराय, अनुपम खेर, रवि किशन, तमन्ना भाटिया, हेमामालिनी, सोनाली बेंद्रे, सुनील शेट्टी, नीना गुप्ता, एकता कपूर, ईशा कोप्पिकर, जया प्रदा, मिलिंद सोमन, सुनील ग्रोवर, गुरू रंधावा, विद्युत जामवाल, आशुतोष राणा, दिनेश लाल निरहुआ, साउथ की एक्ट्रेस श्रीनिधि शेट्टी, रेमो डिसूजा, शान मुखर्जी, कैलाश खेर, शेखर सुमन और उदित नारायण आदि।
इन उद्योगपतियों ने भी लगाई डुबकी
पूरे परिवार समेत उद्योगपति मुकेश अंबानी, गौतम अडानी, अनिल अंबानी, भाविश अग्रवाल, लक्ष्मी निवास मित्तल, आनंद पीरामल, इंफोसिस ग्रुप के संस्थापक की पत्नी और राज्यसभा सांसद सुधा मूर्ति और अशोक हिंदुजा आदि।
खेल जगत से इन्होंने लगाई डुबकी
पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर, सुरेश रैना, अनिल कुंबले, मयंक अग्रवाल, आरपी सिंह, यश दयाल और ईशांत शर्मा, रेसलर दलीप सिंह राणा उर्फ खली, बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल, फुटबॉल खिलाड़ी बाइचुंग भूटिया आदि।
महाकुंभ के दौरान 10 बार आए योगी
सीएम योगी आदित्यनाथ ने 45 दिन चले महाकुंभ की लगातार मॉनिटरिंग की और 10 बार प्रयागराज आकर जमीनी हकीकत को समझा और जरूरी निर्देश दिए। इतना ही नहीं, लखनऊ से भी बड़े अफसरों को भेजकर स्थितियों का आकलन किया। सीएम ने सभी अखाड़ों, दंडीबाड़ा, प्रयागवाल, खाकचौक का दौरा किया और हर वर्ग, जाति के साधु संतों से मिलकर उनका सम्मान किया।

More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश