बेबाक दुनिया ब्यूरो
हरिद्वार। उत्तराखंड की अधिष्ठात्री मां धारी देवी और भगवान नागराज की देव डोली का धर्मनगरी पहुंचने पर पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। सोमवार को देव डोली को हरकी पैड़ी के ब्रह्मकुंड पर गंगा स्नान कराया गया।
इस मौके पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद एवं मां मनसा देवी मंदिर ट्रस्ट के अध्यक्ष श्रीमहंत रविंद्रपुरी महाराज ने कहा, मां के दर्शन मात्र से सारे कष्ट दूर हो जाते हैं। उत्तराखंड की अधिष्ठात्री मां धारी देवी हमेशा भक्तों की मनोकामना पूरी करती हैं। इस मौके पर श्रीमहंत रविंद्र पुरी महाराज ने देव डोलियों का पुष्प वर्षा के साथ स्वागत किया।



इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संदीप गोयल, जिला उपाध्यक्ष लव शर्मा, जिला महामंत्री आशु चौधरी, वरिष्ठ भाजपा नेता मनोज मंत्री आदि मौजूद रहे। उधर, बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने देव डोलियों के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश