June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

यूपी कैबिनेट का फैसला, तीन एक्सप्रेसवे एक साथ जुड़ेंगे

Spread the love

प्रयागराज के महाकुंभ नगर के त्रिवेणी संकुल में यूपी कैबिनेट की बैठक, लिए गए कई अहम फैसले

बैठक के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने दोनों डिप्टी सीएम समेत पूरी कैबिनेट संग संगम में लगाई डुबकी

बेबाक दुनिया ब्यूरो

महाकुंभ नगर। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में बुधवार को कैबिनेट की बैठक महाकुंभ नगर क्षेत्र के त्रिवेणी संकुल में हुई, जिसमें पूर्वांचल एक्सप्रेसवे, गंगा एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे को आपस में जोड़ने का अहम फैसला लिया गया। उधर, कैबिनेट बैठक के बाद सीएम योगी की अगुवाई में 54 मंत्रियों ने संगम में अमृत स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई।

करीब एक घंटे तक चली कैबिनेट की बैठक में प्रयागराज को नए यमुना ब्रिज की सौगात दी गई। इसके अलावा कैबिनेट ने स्टेट कैपिटल रीजन की तरह प्रयागराज से चित्रकूट के बीच डेवलपमेंट रीजन बनाने का भी अहम फैसला लिया। साथ ही पश्चिम यूपी के बागपत, हाथरस और कासगंज में नए मेडिकल कॉलेज बनाने का भी निर्णय लिया गया। कैबिनेट की बैठक में भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता 2023 की धारा 20 के अंतर्गत अभियोजन निदेशालय की स्थापना के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई।

कैबिनेट ने गंगा एक्सप्रेसवे को पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और बुंदेलखंड एक्सप्रेस वे से जोड़ने के प्रस्ताव को मंजूरी दी। इससे प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी, भदोही, चंदौली समेत पूर्वांचल को फायदा होगा। कैबिनेट ने मिर्जापुर जिले को 10 हजार करोड़ रुपये के पैकेज की भी घोषणा की। इसके अलावा बलरामपुर में सरकारी अस्पताल को मेडिकल कॉलेज में अपग्रेड कर इसका नाम पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी के नाम पर रखा जाएगा।

इसके अलावा तीन नगर निगमों के बॉन्ड भी जारी करने का कैबिनेट में अहम फैसला लिया गया। इन तीन नगर निगमों में प्रयागराज, आगरा और वाराणसी शामिल हैं, जहां के लिए बॉन्ड जारी किए जाएंगे। साथ युवाओं के लिए टैबलेट और स्मार्टफोन के प्रस्ताव को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है।

बुधवार को 43 लाख से ज्यादा ने किया अमृत स्नान

प्रयागराज महाकुंभ के 10वें दिन बुधवार को शाम चार बजे तक संगम में 43 लाख से ज्यादा श्रद्धालुओं ने स्नान किया। अब तक नौ करोड़ 24 लाख से ज्यादा श्रद्धालु संगम में पवित्र स्नान कर चुके हैं।

कैबिनेट मंत्रियों संग योगी ने किया अमृत स्नान

महाकुंभ में संगम तट पर बुधवार को पूरी उत्तर प्रदेश की सरकार मौजूद रही। यहां पर सीएम योगी संग मौजूद 54 मंत्रियों ने बैठक कर जहां प्रदेश के विकास के लिए अहम फैसले लिए, वहीं एक साथ त्रिवेणी संगम पर जाकर अमृत स्नान किया।

सीएम से पहले डीजीपी ने किया अमृत स्नान

योगी सरकार की कैबिनेट की बैठक से ठीक पहले उत्तर प्रदेश के पुलिस महानिदेशक प्रशांत कुमार ने मेला क्षेत्र में पहुंचकर सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा लिया और संगम में पुण्य की डुबकी लगाई। इस मौके पर डीजीपी ने कहा, यूपी कैबिनेट की बैठक और कैबिनेट के सामूहिक रूप से संगम में अमृत स्नान की तैयारियों को पूरा कर लिया गया है। कहा, साथ ही आने वाले समय में व्यवस्थाएं कैसी हो, इसके लिए भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की गई है। मौनी अमावस्या पर भीड़ बहुत ज्यादा होगी, इसलिए सुरक्षा व्यवस्था में और भी फोर्स को लगाया गया है। कहा, मकर संक्रांति के स्नान पर जो थोड़ी कमियां रह गईं थीं, उनको दुरुस्त कर और बेहतर व्यवस्था की गई हैं। मौनी अमावस्या स्नान पर्व पर श्रद्धालुओं को और भी बेहतर व्यवस्था मुहैया कराई जाएगी।

अभिनेता अनुपम खेर भी पहुंचे महाकुंभ नगर

बॉलीवुड के सुप्रसिद्ध अभिनेता अनुपम खेर बुधवार को महाकुंभ नगर पहुंचे और बृहस्पतिवार को संगम तट पर अमृत स्नान कर पुण्य प्राप्त करेंगे। महाकुंभ नगर पहुंचे अनुपम खेर प्रभु प्रेमी संघ शिविर गए, जहां स्वामी अवधेशानंद गिरि महाराज से आशीर्वाद लिया। खेर शिविर में साधु-संन्यासियों की सेवा संग विविध अनुष्ठानों में भी शामिल होंगे। इस मौके पर खेर ने कहा, महाकुंभ नगर में पहुंच कर अभिभूत हूं।

‘मैं पूरे मंत्रिपरिषद की ओर से महाकुंभ में आए हुए तमाम साधु-संतों और श्रद्धालुओं का स्वागत करता हूं। पहली बार महाकुंभ में पूरा उत्तर प्रदेश सरकार का मंत्रिपरिषद मौजूद है। उत्तर प्रदेश के विकास से जुड़े हुए मुद्दों पर कैबिनेट की बैठक में चर्चा हुई है।’ – योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश

Loading

About The Author


Spread the love