July 8, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

रशियन महिला का शव गंगनानी कुंड से मिला

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। गढ़वाल मंडल के उत्तरकाशी जिले के गंगोत्री हाईवे के पास गंगनानी कुंड से रशियन मूल की महिला का शव पुलिस ने रविवार को बरामद किया।

पुलिस के मुताबिक, रशियन मूल की ततियाना (45) भारत भ्रमण पर थीं और शनिवार की रात 11 बजे कुंड में स्नान करने गई थीं, जहां हार्टअटैक आने से उनकी मौत हो गई। बताया, रविवार सुबह नौ बजे लोग कुंड में पहुंचे तो उन्हें महिला का शव तैरता दिखा। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कुंड से निकाला।

पुलिस के अनुसार, महिला की मौत की सूचना पर उसके साथी इमुलिया और याक्स्ता भी पहुंचे। बताया, ततियाना आध्यात्मिक थी, जो रात को भी अक्सर ध्यान और घूमने के लिए बाहर निकलती थीं। पुलिस ने कुंड से महिला का शव निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भिजवाया है।

Loading

About The Author


Spread the love