June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

रुद्रप्रयाग को मिला प्रतिष्ठित स्कॉच अवार्ड

Spread the love

इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में रुद्रप्रयाग जिले को केदारनाथ में सफाई व्यवस्था के लिए मिला

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून।

उत्तराखंड। इंडिया हैबिटेट सेंटर नई दिल्ली में शनिवार को रुद्रप्रयाग जिले को ईको फ्रेंडली और सेफ केदारनाथ यात्रा 2024 के लिए स्कॉच अवॉर्ड प्रदान किया गया।

जिले में चारधाम यात्रा की तैयारियां शुरू होते ही डीएम डॉ. सौरभ गहरवार ने पिछले साल आए श्रद्धालुओं की संख्या और यात्रा मार्ग की विषमता को देखते हुए यात्रा को ईको फ्रेंडली और स्वच्छ बनाने पर विशेष फोकस करने के निर्देश दिए थे। सफाई के नोडल अधिकारी का दायित्व जिला कार्यक्रम अधिकारी डॉ. अखिलेश मिश्र को दिया था, जिन्होंने एसडीएम ऊखीमठ अनिल शुक्ला के साथ नई दिल्ली में यह पुरस्कार प्राप्त किया।

2024 की यात्रा में पूरे यात्रा मार्ग को कई सेक्टर्स में बांटकर प्रत्येक सेक्टर में एक सेक्टर मजिस्ट्रेट और सहायक सेक्टर मजिस्ट्रेट की तैनाती की थी, जो सेक्टर में सफाई व्यवस्था की निगरानी करने के अलावा जरूरत होने पर समाधान करते रहे। सुलभ इंटरनेशनल, जिला पंचायत, सभी नगर पालिका/नगर पंचायतों एवं यात्रा मार्ग में पड़ने वाली ग्राम पंचायतों को साथ लेकर स्वच्छता की समेकित और ठोस रणनीति बनाई थी, जिसका परिणाम यह पुरस्कार है।

सिरोबगड़ से केदार धाम तक कुल 471 स्थाई शौचालयों,16 मोबाइल शौचालयों और सभी एजेंसियों के 720 पर्यावरण मित्रों के साथ कार्य को अंजाम दिया गया। 2024 में केदारनाथ धाम में आए 16,52,075 श्रद्धालुओं की यात्रा के दौरान कुल 18 टन ठोस अपशिष्ट, 100 टन से अधिक जैविक कूड़ा,180 टन घोड़े खच्चरों की लीद को एकत्र कर प्रबंधन किया। पीने के पानी की बार कोड लगी 1,39,828 बोतलों को दोबारा यात्रियों से एकत्र कर निस्तारण करवाया। डीएम ने पूरी टीम को पुरस्कार को जीतने पर बधाई दी।

Loading

About The Author


Spread the love