June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

लाखों भक्तों की मौजूदगी में श्रीझंडेजी का आरोहण

Spread the love

श्रद्धालुओं ने झुकाए शीश, श्रीगुरु राम राय महाराज और श्रीमहंत देवेंद्र दास के जयकारों से गूंजी द्रोणनगरी

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। बुधवार को सायं श्रीगुरु राम राय महाराज और श्रीमहंत देवेंद्र दास के जयकारों संग श्रीझंडा साहिब का आरोहण किया गया। इस दौरान दरबार साहिब में लाखों श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। लाखों संगतें व दूनवासी झंडेजी के सामने श्रद्धा के साथ शीश नवाजा।

श्रीदरबार साहिब परिसर व आसपास के क्षेत्रों में जैसे-जैसे श्रीझंडे जी पर गिलाफ के आवरण चढ़ाने का क्रम बढ़ता गया, संगतों और दूनवासियों का उत्साह भी चरम तक पहुंचता रहा। दर्शनी गिलाफ के चढ़ते और श्रीझंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू होते ही श्रीगुरु राम राय महाराज के जयकारों की ध्वनि और तेज हो गई। शाम 3ः50 मिनट पर जैसे ही श्री दरबार साहिब देहरादून के सज्जादे गद्दी नशीन श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने आरोहण की प्रक्रिया शुरू करने का संदेश दिया, वैसे ही द्रोणनगरी श्रीगुरु राम राय महाराज के जयकारों से गूंज उठी।

सवा चार बजे के आसपास श्रीझंडे जी का आरोहण पूर्ण हुआ। इसी के साथ देहरादून के ऐतिहासिक और सांस्कृतिक विरासत श्रीझंडे जी मेले का विधिवत शुभारंभ हो गया। सुबह सूर्य की पहली किरण से पहले ही श्रीदरबार साहिब परिसर और आस-पास का क्षेत्र संगतों और दूनवासियों से भर गया। श्रीझंडे जी को उतारने के लिए संगतें एकत्र हो गईं। सुबह सात बजे से ही विशेष पूजा अर्चना शुरू हो गई थी। सुबह साढ़े आठ बजे श्रीझंडे जी को उतारा गया व पूजा अर्चना की गई।

श्रीझंडे जी को संगतों ने दूध, घी, शहद, गंगाजल व पंचगब्यों से स्नान करवाया। 90 फीट ऊंचे श्रीझंडे जी पर पहले सादे और शनील के गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर करीब डेढ़ बजे श्रीझंडे जी पर दर्शनी गिलाफ चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू हुई। शाम चार बजकर 10 मिनट पर नए मखमली वस्त्र और सुनहरे गोटों से सुसज्जित श्रीझंडे जी के आरोहण की प्रक्रिया शुरू हुई। दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज के सज्जादे गद्दी नशी श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज के निर्देशन में श्रीझंडे जी के नीचे लगी लकड़ी की कैंचियों को थामे श्रद्धालुजन श्रीझंडे जी को उठा रहे थे।

बुधवार शाम चार बजकर 19 मिनट पर श्रीझंडे जी का आरोहण हुआ। इस दौरान एक बाज ने श्रीझंडे जी की परिक्रमा की। श्रीझंडे जी के आरोहण के बाद श्रीमहंत देवेंद्र दास महाराज ने प्रदेशवासियों को श्रीझंडा महोत्सव की शुभकामनाएं देते हुए कहा, श्रीझंडे जी पर शीश नवाने से सभी की मन्नतें पूरी होती हैं, यही वजह है कि देश-विदेश की संगतों समेत दूनवासियों की श्रीझंडे जी के प्रति आस्था बढ़ती जा रही है।

कहा, प्रदेशवासियों व श्रीझंडे जी मेले में शामिल होने आईं संगतों पर श्रीगुरु राम राय महाराज की कृपा सदैव बनी रहे। उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश सहित देश के कई हिस्सों से आईं संगतों ने श्रीझंडे जी पर शीश नवाया। विदेशों से आईं संगतें भी आरोहण की साक्षी बनीं। श्रद्धालुओं ने श्रीदरबार साहिब स्थित पवित्र सरोवर में डुबकी लगाई। सुबह से ही श्रद्धालु यहां स्नान कर रहे थे।

Loading

About The Author


Spread the love