June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

सनातन के रंग में रंगे भूटान नरेश, सीएम संग लगाई डुबकी

Spread the love

मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी के साथ प्रयागराज महाकुंभ पहुंचे भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक

संगम में डुबकी लगा गंगा मइया की पूजा अर्चना कर सीएम संग आरती की फिर लेटे हनुमानजी की पूजा की

बेबाक दुनिया ब्यूरो

महाकुंभ नगर। सोमवार को उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ पहुंचे भूटान के राजा जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक ने मंगलवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के साथ त्रिवेणी संगम पर डुबकी लगाई।

भूटान नरेश ने अक्षय वट और बड़े हनुमान मंदिर के भी दर्शन किए। भूटान नरेश और सीएम योगी ने डिजिटल महाकुंभ अनुभूति केंद्र का दौरा किया।भूटान नरेश ने पक्षियों को दाना भी खिलाया। मंगलवार को सुबह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक लखनऊ से विमान से प्रयागराज के बमरौली एयरपोर्ट पहुंचे और सड़क मार्ग से दोनों महाकुंभ पहुंचे। इसके बाद अरैल घाट से बोट में सवार होकर संगम नोज पहुंचे।

यहां पर भूटान नरेश और मुख्यमंत्री योगी ने संगम में डुबकी लगाई है। इस दौरान योगी सरकार के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह और नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने भी स्नान किया। स्नान के बाद भूटान नरेश ने सीएम के साथ गंगा आरती कर पूजा अर्चना की। इसके बाद लेटे हनुमान मंदिर और अक्षय वट के भी दर्शन करने पहुंचे। इसके बाद महाकुंभ के डिजिटल सेंटर में सीएम योगी और भूटान नरेश पहुंचे और डिजिटल नाव चलाई।

महाकुंभ में पीएम मोदी एक घंटे रहेंगे

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच फरवरी को प्रयागराज में महाकुंभ मेला 2025 के चौबीसवें दिन पवित्र संगम में डुबकी लगाएंगे। प्रधानमंत्री सुबह करीब 11 बजे संगम में पवित्र त्रिवेणी पर स्नान करने के बाद मां गंगा की पूजा-अर्चना करेंगे। उधर, महाकुंभ के 23वें दिन मंगलवार को अब तक 38.29 करोड़ लोग संगम में डुबकी लगा चुके थे।

योगी ने खड़गे और अखिलेश को दिया जवाब

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को जवाब देते हुए कहा, संसद में कांग्रेस अध्यक्ष और सपा अध्यक्ष का बयान न केवल सनातन धर्म पर प्रहार है, बल्कि निंदनीय और शर्मनाक भी है। पहले दिन से दुष्प्रचार कर रहे हैं। इनमें होड़ लगी है, कौन कितना ज्यादा झूठ बोल जाता है। कहा, एक ओर देश दुनिया सनातन धर्म के सबसे बड़े आयोजन का साक्षी बनकर गौरवान्वित हो रही है, वहीं सनातन के खिलाफ सुपारी लेकर लगातार झूठ और असत्य के प्रतिमान भी गढ़े जा रहे हैं। कहा, ये दोनों दल और सनातन विरोधी चाहते थे कि बड़ी घटना हो जाए। 29 जनवरी की घटना की जांच करवा रहे हैं और सरकार इसकी तह तक जाएगी।

ये रहे मौजूद

प्रदेश के कैबिनेट मंत्री स्वतंत्रदेव सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी और विष्णुस्वामी संप्रदाय की सतुआ बाबा पीठ के महंत जगद्गुरु संतोष दास सतुआ बाबा आदि मौजूद रहे।

Loading

About The Author


Spread the love