June 23, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

सिंधिया ने सिद्धपीठ चंद्रबदनी में की पूजा अर्चना

Spread the love

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में केंद्रीय संचार मंत्री व पूर्वोत्तर क्षेत्र विकास मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने मंगलवार को करीब आठ हजार फीट पर चंद्रकूट पर्वत में स्थित सिद्धपीठ चंद्रबदनी में देश की सुख और समृद्धि के लिए पूजा कर देवी मां से आशीर्वाद मांगा।

सिंधिया मोदी सरकार के पहले केंद्रीय मंत्री हैं, जिन्होंने सिद्धपीठ चंद्रबदनी पहुंचकर देवी मां की पूजा अर्चना की। सिंधिया सुबह हेलिकॉप्टर से नैखरी पहुंचे, जहां विधायक विनोद कंडारी और अन्य भाजपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्वागत किया। सिद्धपीठ चंद्रबदनी तक की करीब डेढ़ किमी की चढ़ाई पार कर मंदिर पहुंचे, जहां मंदिर समिति के पदाधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री का स्वागत किया।

यहां मुख्य पुजारी शिवप्रसाद भट्ट और पूर्वानंद भट्ट ने सिंधिया से मां भुवनेश्वरी यंत्र और मां चंद्रबदनी का पूजन करवाया गया। इसके बाद केंद्रीय संचार मंत्री ने मंदिर स्थल से पहाड़ों के मनोरम दृश्यों का आनंद लिया। विधायक विनोद कंडारी ने सिद्धपीठ के दर्शन पूजन के लिए आने वाले लोगों की कठिनाइयों को देखते यहां रोप वे का अनुरोध किया गया। साथ ही मंत्री को भगवान गणेश की प्रतिमा भेंट की गई।

इन्होंने किया स्वागत

मंदिर समिति प्रबंधक आनंद भट्ट, उपाध्यक्ष नित्यानंद सेमल्टी, ग्राम प्रधान पुजार गांव अंकित भट्ट, बच्ची राम, भूपति भट्ट, प्रशासन की ओर से एसडीएम कीर्तिनगर सोनिया पंत आदि।

Loading

About The Author


Spread the love