July 12, 2025

BebakDuniya

साथ सच का

सीएम ने धर्मनगरी के लिए 54 करोड़ से ज्यादा परियोजनाओं की दी सौगात

Spread the love

कहा, जनवरी 2025 में प्रदेश में समान नागरिकता संहिता कानून लागू कर दिया जाएगा

बेबाक दुनिया ब्यूरो

देहरादून। शुक्रवार को धर्मनगरी हरिद्वार पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने हरिद्वार-रुड़की विकास प्राधिकरण की ओर से निर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स का लोकार्पण करते हुए करीब 54 करोड़ रुपये से ज्यादा परियोजनाओं की सौगात दी।

इस मौके पर उन्होंने कहा, उत्तराखंड में जनवरी 2025 से समान नागरिक संहिता कानून को लागू कर दिया जाएगा। कहा, प्रदेश में सशक्त भूख कानून भी बनाया जाएगा और अपंजीकृत मदरसों की जांच भी कराई जाएगी। उधर, सीएम धामी ने खनन न्यास निधि से कराए जाने वाली कुल 50 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। इनमें मुख्य रूप से आठ करोड़ 88 लाख रुपयों की लागत से राजकीय प्राथमिक विद्यालय सालियर को मॉडल स्कूल के रूप में विकसित करने की योजना भी है।

हरिद्वार रुड़की विकास प्राधिकरण एचआरडीए से कराए गए कार्यों में मुख्य रूप से भल्ला स्थित नवनिर्मित सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स और मां मंशा देवी स्वागत द्वार का विकास कार्य भी शामिल है। धर्मनगरी में सिटी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के तहत जो कार्य कराए गए हैं, उनमें क्रिकेट प्रैक्टिस पिच एवं बॉक्स क्रिकेट को 236.51 लाख से तैयार किया गया है। इसी तरह 307.75 लाख की लागत से लॉन टेनिस कोर्ट का भी निर्माण किया गया है। 165.00 लाख रुपये की लागत से फुटसल कोर्ट और 976.74 लाख रुपये की लागत से स्क्वैश कोर्ट और जिम का निर्माण किया गया है।

742.93 लाख रुपये की लागत से बैडमिंटन कोर्ट और 20.00 लाख रुपये की लागत से मां मंशा देवी स्वागत द्वार का निर्माण कार्य पूरा किया गया है। सीएम ने 21 करोड़ 16 लाख रुपयों की इन योजनाओं का लोकार्पण किया। इसी तरह जिले के कई निकायों में कुल 183 योजनाओं का शिलान्यास किया। इनकी कुल लागत 24 करोड़ 27 लाख 55 हजार रुपये स्वीकृत है। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज समेत पुलिस प्रशासन से जुड़े शीर्ष अधिकारी भी मौजूद थे।

Loading

About The Author


Spread the love