घायल को जिला अस्पताल में कराया गया भर्ती, एक और भी गिरफ्तार, पांच मौके से फरार
बेबाक दुनिया ब्यूरो
देहरादून। धर्मनगरी हरिद्वार के गुरुकुल कांगड़ी विश्वविद्यालय के छात्र पर जानलेवा हमला कर हवाई फायरिंग करने के आरोपियों के साथ शनिवार की रात पुलिस का आमना-सामना हो गया। इस दौरान जवाबी फायरिंग में दिल्ली निवासी एक गोली लगने से घायल हो गया, जबकि एक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

ज्वालापुर पुलिस की गिरफ्त में आए दोनों आरोपियों के पांच साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहे। पुलिस ने घायल को जिला अस्पताल में भर्ती करा फरार लोगों की तलाश में कांबिंग की, पर कोई पुलिस के हत्थे नहीं चढ़ा। शनिवार की देर रात ज्वालापुर कोतवाली प्रभारी पुलिस टीम संग गुरुकुल कांगड़ी विवि के छात्र उज्ज्वल पर हमला कर हवाई फायरिंग कर भागने वाले स्कॉर्पियो सवार बदमाशों की तलाश में बहादराबाद में पुल के पास नहर पटरी पर चेकिंग कर रहे थे।
इसी बीच संदिग्ध स्कॉर्पियो को पुलिस ने रोकना चाहा, तभी स्कॉर्पियो सवारों ने फायर झोंक दिया और भाग निकले। पुलिस ने पीछा किया तो फिर स्कॉर्पियो सवारों ने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग की, जिसमें 22 आईटीबीपी बटालियन, तिगड़ी कैंप, नई दिल्ली निवासी नीरज त्यागी का बेटा निष्कर्ष त्यागी उर्फ ध्रुव के पैर में गोली लग गई, जबकि उत्तर प्रदेश के मेरठ के कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के न्यू अशोक पुरी निवासी संजीव कुमार के बेटे उदयराज को गिरफ्तार कर लिया।

इस दौरान पांच आरोपी फरार होने में सफल रहे। घायल बदमाश को पुलिस ने जिला अस्पताल में भर्ती कराया। सूचना पर बड़े पुलिस कप्तान प्रमेंद्र सिंह डोबाल, पुलिस अधीक्षक जितेंद्र मेहरा, पुलिस अधीक्षक नगर पंकज गैरोला, सीओ ज्वालापुर अविनाश वर्मा जिला अस्पताल पहुंचे पूछताछ की। एसएसपी ने बताया, फरार पांचों आरोपियों की तलाश में पुलिस कांबिंग कर रही है।
More Stories
ग्यारहवें ज्योर्तिलिंग बाबा केदार के कपाट खुले
गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट अक्षय तृतीया पर खुले
दून-सहारनपुर-मोहण्ड @ टनल रेल लाइन की गुजारिश